जनपद बदायूं

डीएम – एसएसपी ने सम्पूर्ण समाधान दिवस में सुनी जन शिकायतें

बदायूं। जिलाधिकारी दीपा रंजन ने वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डा. ओ.पी. सिह, मुख्य विकास अधिकारी निशा अनंत, उप जिलाधिकारी सदर लाल बहादुर, पीडी डीआरडीए अनिल कुमार व अन्य अधिकारियों के साथ तहसील सदर में शनिवार को आयोजित सम्पूर्ण समाधान दिवस में फारियादियों की शिकायतों को सुनकर अधिकारियों को गुणवत्तापूर्वक एवं समयवद्ध निस्तारण करने के निर्देश दिए हैं।

सम्पूर्ण समाधान दिवस में तहसील बिल्सी के अंतर्गत ग्राम नागर पोखरा निवासी अल्लाबानो ने शिकायत की है कि उनकी भूमि पर कुछ लोग जबरन कब्जा कर निर्माण कार्य नहीं कराने नहीं दे रहे हैं। डीएम ने एसएचओ इस्लामनगर को जांच कर कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं। चैधरी सराय निवासी साजिद ने शिकायत की है कि मौहल्ले में गंदगी के अंबार लगे हुए वहां तैनात सफाई कर्मचारी अपना तैनाती स्थल होने से मना करते हैं तथा मनमाने ढंग से कार्य करते हैंए जिस कारण क्षेत्र में मच्छर पनपने लगे हैंए डर हैं कि गंभीर बीमारी जन्म न ले ले। डीएम ने ईओ नगर पालिका को निर्देश दिए कि तत्काल सफाई कराई जाए और जनपद में कहीं भी सफाई की स्थिति खराब नहीं होना चाहिए। ग्राम मोंगर निवासी मीना ने शिकायत की है कि वह एक विधवा लाचार महिला है जो हिमाचल में रहकर नौकरी करती है। गांव के प्रमोद कुमार को 3 वर्ष के लिए पेस्टी पर दी थी प्रमोद कुमार को अब भूमि को प्रयोग करते हुए 4 वर्ष हो चुके हैं दबंगई के बल पर जबरन कब्जा किए हुए हैं। डीएम ने उप जिलाधिकारी सदर को जांच कर कार्रवाई करने के निर्देश दिए। डीएम ने समस्त संबंधित विभागीय अधिकारियों को कड़े निर्देश दिए कि शिकायतों का निस्तारण प्राथमिकता के आधार पर किया जाए। शिकायतों के निस्तारण में किसी भी स्तर पर लापरवाही न बरती जाए। उन्होनें फरियादियों की फरियाद एक.एक कर सुनी और उनके निस्तारण हेतु सम्बन्धित अधिकारियों को निर्देशित किया। उन्होनें कहा कि जनसमस्याओं का निस्तारण शासन की प्राथमिकताओं में है सभी अधिकारी रूचि लेकर गुणवत्तापूर्ण ढंग से निस्तारण सुनिश्चित करे। शिकायतों के निस्तारण में पारदर्शिता, गुणवत्ता एवं समयबद्धता का विशेष ध्यान रखा जाए। सम्पूर्ण समाधान दिवस में 57 शिकायतें प्राप्त हुईंए जिसमें से 07 शिकायतों का मौके पर निस्तारण किया गया। इस अवसर पर समस्त जिला स्तरीय अधिकारी मौजूद रहे।

Leave a Reply

error: Content is protected !!