बदायूं। जनपद में अवैध शराब की बिक्री पर रोक लगाने के लिए प्रशासन – पुलिस और आबकारी विभाग के अधिकारियों की टीम ने शराब की दुकानों पर छापेमारी करके चेकिंग की। इस दौरान शराब दुकानों में विक्रेताओं को ओवररेटिंग नहीं करने तथा तय नियमों का पालन करने के निर्देश दिए। अधिकारियों द्वारा जनपद में शराब की दुकानों पर छोपेमारी का अभियान चलाया जा रहा है।
सोमवार को जिलाधिकारी दीपा रंजन ने वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ. ओपी सिंह, जिला आबकारी अधिकारी राजकुमार के साथ गद्दी चौक स्थित सरकारी मॉडल शॉप अंग्रेजी शराब की दुकान तथा स्टेशन रोड स्थित मॉडल शॉप पर छापेमारी की। वरिष्ठ अधिकारियों ने दुकान का स्टाक रजिस्टर से दुकान में मौजूद शराब का मिलान किया। शराब की गुणवत्ता का भी जायजा लिया। इसके पश्चात उन्होंने दुकान के काउंटर से अंग्रेजी शराब खरीद कर ले जा रहे लोगों से दामों के बारे में रजिस्टर से मिलान किया कि कहीं ओवर रेटिग तो नहीं करा रहे हैं। उन्होंने इस दौरान शराब की दुकान के मैनेजर को चेतावनी दी कि किसी भी कीमत पर अंग्रेजी व देशी शराब की बिक्री में कोई भी हेराफेरी यदि की गई या बंदी के दिन शराब की बिक्री की गई तो कड़ी कार्रवाई की जाएगी।