बदायूं। कांवड़ यात्रा की तैयारियों को परखने के लिए जिलाधिकारी दीपा रंजन, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ. ओ.पी. सिंह निर्धारित किए गए कांवड़ यात्रा मार्गां पर पहुचे और बरेली सीमा तक व्यवस्थाओं का जायजा लिया। यहां उन्होंने रुट का भ्रमण कर आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।
दोनों वरिष्ठ अधिकारियों ने कहा कि यात्रा के दौरान किसी प्रकार की कोई अव्यवस्था की परिस्थिति न उत्पन्न हो तथा यात्रा शांतिपूर्वक संपन्न हो इसके मद्दे नजर सुरक्षा के पुख्ता प्रबंध किए गए हैं। उन्होंने निर्देश दिए कि कावड़ियों को किसी भी तरह की असुविधा न हो। उन्होंने पीडब्ल्यूडी को सड़के, बिजली विभाग को तार व पोल दुरुस्त कराने के लिए निर्देशित किया है। उन्होंने डीपीआरओ को निर्देश दिए कि कांवड़ यात्रा जिन गांवों से होकर गुजरेगी, वहां की साफ-सफाई दुरुस्त रहे। इसके साथ ही ट्रैफिक पुलिस ने इसके लिए रूट मैप तैयार किया है, इसी के अनुसार रूट डायवर्ट किए गए हैं। इस अवसर अपर जिलाधिकारी प्रशासन ऋतु पुनिया, एसपी सिटी प्रवीण सिंह चैहान, सिटी मजिस्ट्रेट ब्रजेश कुमार, एसडीएम सदर सुखलाल प्रसाद वर्मा एवं सीओ सिटी आलोक मिश्रा सहित अन्य सम्बंधित अधिकारी मौजूद रहे।