बदायूं। उत्तर प्रदेश बीएड संयुक्त प्रवेश परीक्षा बुधवार को कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच शुरू हुई। कड़ी निगरानी में शुरू हुई परीक्षा में जिले में कुल 11 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं। पर्यवेक्षक केअतिरिक्त जोनल मजिस्ट्रेट तैनात किए गए हैं। दो पालियो में परीक्षा संपन्न हुई।
बुधवार को जिलाधिकारी दीपा रंजन ने वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉक्टर ओम प्रकाश सिंह के साथ राजकीय महाविद्यालय, सिंग्लर मिशन गर्ल्स इंटर कॉलेज एवं राजकीय कन्या इंटर कॉलेज में बनाए गए परीक्षा केंद्रों पर पहुंचकर परीक्षा में शुचिता और सतर्कता बरतने के कड़े निर्देश दिए हैं। जिसके चलते सुबह से ही परीक्षा केंद्रों पर पुलिस बल की तैनाती रही। सीसीटीवी कैमरे की निगरानी में सम्पन्न हुई बीएड प्रवेश परीक्षा को लेकर मजिस्ट्रेट भी लगातार निरीक्षण करते रहे।