उझानी

कछला स्वास्थ्य परिसर में डाक्टर ने बच्चों संग किया पौधारोपण

उझानी,(बदायूं)। कछला के नवीन प्राथमिक स्वास्थ्य परिसर में आज चिकित्साधिक्षक डा. महेश कुमार ने नगर के बच्चों के साथ पौधा रोपण किए और वृक्षों को आज की जरूरत बताया। उन्होंने बच्चों के साथ पौधों की देखभाल का भी संकल्प लिया।
आज सुबह कछला स्वास्थ्य केन्द्र पर आसपास रहने वाले कुछ बच्चें एमओआईसी डा. महेश कुमार के पास पहुंचे और उनसे आक्सीजन के संदर्भ में पूछने लगे। इस अवसर पर डा. महेश ने पास की नर्सरी से कुछ पौधे मंगाएं और उन्हें बच्चों के साथ परिसर में रौंपा। उन्होंने बच्चों को बताया कि वृक्ष हमें प्राकृतिक आक्सीजन प्रदान करते है इसलिए हम सब को पौैधों का रोपण करने के साथ – साथ उनकी देखभाल वृक्ष बनने तक करनी चाहिए। उन्हांेने बच्चों को अपने घरों के आसपास पौधा रोपण करने तथा उनकी देखभाल की शपथ भी दिलाई। चिकित्साधिक्षक ने बताया कि वह प्रत्येक रविवार को पौधों का रोपण करते हैं। इस मौके पर मनोज तिवारी, प्रिंस, ईश कुुमार, मनोज यादव समेत अन्य स्वास्थ्य कर्मी मौजूद रहे।

Leave a Reply

error: Content is protected !!