उझानीजनपद बदायूं

डाक्टरों ने किया बच्चों के स्वास्थ्य का परीक्षण, गर्मी से बचने के दिए टिप्स

उझानी(बदायूं)। हरविलास गोयल इंटरनेशनल स्कूल में शनिवार को स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया जिसमें स्कूली बच्चों के स्वास्थ्य का परीक्षण डाक्टरों ने किया। शिविर में डाक्टरों ने अभिभावकों से स्वयं व बच्चों को गर्मी से बचाने के लिए विभिन्न टिप्स देकर उन पर अमल करने का आह्वान किया।

स्कूल परिसर में आयोजित शिविर में डॉ राजेश कुमार वर्मा, डॉ कुमार वासु, डॉ राहवर इदरीस, डॉ आकांक्षा निधि, डॉ अनामिका वार्ष्णेय, डॉ अनिरुद्ध सिंह, डॉ श्योमेन्द्र आदि ने बच्चों के स्वास्थ्य का परीक्षण करने के बाद बच्चों को बीमारियों से बचाने के लिए अभिभावकों को तमाम उपाय सुझाएं। इस दौरान साथ आए अभिभावकों के भी स्वास्थ्य का परीक्षण किया गया। डाक्टरों ने कहा कि जिस तरह से स्वस्थ शरीर में ही स्वस्थ मस्तिष्क का विकास होता है उसी तरह से एक शिशु तभी स्वस्थ हो सकता है जब उसकी माँ स्वस्थ हो।एक माँ का स्वस्थ होना घर एवं समाज के स्वस्थ होने के समान है। डाक्टरों ने अभिभावकों से बच्चों को गर्मी से बचाने के लिए नींबू पानी के साथ-साथ नारियल पानी का भी उपयोग करने की सलाह दी। प्रबंधक करन थरेजा ने सफल शिविर के लिए सभी का आभार जताया। इस अवसर पर मनोज गोयल, नितीश गोयल, विक्रांत मेंहदीरत्ता, गौरव सिंह पुण्डीर एवं समस्त शिक्षक उपस्थित रहे।

Leave a Reply

error: Content is protected !!