उझानी(बदायूं)। बुधवार को मिहोना सम्पर्क मार्ग स्थित एक खेत में कुत्तें शव को नोंच रहे थे जिसे देख कर खेतों में काम कर रहे किसानों एवं राहगीर ग्रामीणों में सनसनी फैल गई। ग्रामीणों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को अपने कब्जें में लेकर शिनाख्त कराई तब उसकी पहचान उझानी निवासी के रूप में हुई। मृतक मंगलवार को अपने घर से निकला फिर वापस न लौट सका।
नगर के मौहल्ला बहादुरगंज निवासी किसान सहाब सिंह का शव उसके ही खेत के समीप दूसरे खेत में पड़ा मिला। किसान के शव पड़े होने की जानकारी बुधवार को सुबह को उस समय हुई जब उसके शव को कुत्तें नोंच रहे थे। खेत में शव पड़ा देख आसपास खेतों में काम कर रहे किसानों में सनसनी फैल गई। ग्रामीणों ने शव पड़े होने की सूचना पुलिस को दी जिस पर पुलिस मौके पर पहुंची और घटना स्थल का निरीक्षण कर शव की शिनाख्त कराई जो किसान सहाब सिंह के रूप में हुई। पुलिस ने परिजनों को सूचना देकर उन्हें मौके पर बुला लिया।
परिजनों ने क्षत विक्षत हो चुके शव की शिनाख्त कर दी इसके बाद पुलिस ने शव को पीएम के लिए जिला मुख्यालय भेज दिया। किसान सहाब सिंह की हत्या हुई या फिर अन्य तरीके से मौत हुई है इसको दरकिनार करते हुए उसके छोटे भाई ने उसे नशेड़ी बताते हुए पुलिस को लिख कर दे दिया कि वह नशे में कही भी गिर पड़ता है जिसके चलते उसकी मौत हो गई है और इसमें किसी का दोष नही है। इधर पुलिस भी कह रही है कि इसमें क्या मुकदमा दर्ज होगा। मृतक शराबी था और शराब के कारण ही उसकी मौत हो गई। बताते हैं कि मृतक अपने घर में अकेला रहता था जिसके चलते किसी को मालूम नही रहता था कि वह कब और कहां जा रहा है। किसान की मौत की सूचना पर उसकी विवाहिता पुत्री घर पहुंची और पिता की मौत की सूचना पर बेहोश हो गई। बताते हैं कि मृतक की पत्नी अपने रिश्तेदारों के यहां रहती है।