उझानी,(बदायूं)। पीलीभीत से गुड लेकर राजस्थान जा रहे मिनी ट्रक चालक को बीती रात लगभग दो बजे हाइवे पर उसके परिचालक भांजे ने अचानक चाकुओं से हमला कर गंभीर रूप से घायल कर दिया। घायल की सूचना पर पहुंची पुलिस ने उसे उपचार के लिए उझानी अस्पताल भेजा जहां से उसे जिला अस्पताल भेज दिया गया।
मध्यप्रदेश के उज्जैन के गांव घाट पचलाना निवासी संजीव गिरी पुत्र धनगिरी अपने बरेली क्षेत्र निवासी बहनोई का मिनी ट्रक चलाता है। बताते है कि मंगलवार को संजीव गिरी ने मिनी ट्रक में पीलीभीत से गुड लादा और उसे राजस्थान ले जा रहा था। बताते हैं कि रात दो बजे के करीब मिनी ट्रक की बैल्ट उझानी क्षेत्र के बुटला बोर्ड के समीप हाइवे पर टूट गई जिस पर वह उसे सही करने लगा। बताते हैं कि इस बीच अचानक उसके परिचालक भांजे अभिषेक ने उस पर चाकुओं से हमला कर दिया जिसमें वह लहूलुहान हो गया और किसी तरह से अपना बचाव कर पुलिस को सूचना दी।
बताते हैं कि मौके पर पहुंची पुलिस ने उसे लहूलुहान हालत में उझानी अस्पताल भेजा जहां से उसे जिला अस्पताल रैफर कर दिया गया। बताते हैं कि इस मामले में घायल ने पुलिस को कोई तहरीर नही दी है जबकि घटना की सूचना पर पहुंचे परिजनों ने कहा कि उनका आपसी समझौता हो गया है।