उझानी

प्रशासनिक लाहपरवाही के चलते राशन वितरण को लगा बे्रक, फीकी रहेगी कार्डधारकों की होली

उझानी,(बदायूं)। प्रशासनिक अधिकारियों एवं जिला पूर्ति विभाग की लाहपरवाही के चलते मार्च माह के प्रथम बार के राशन का वितरण अभी तक शुरू न हो सका है जिससे कार्ड धारकों को होली फीकी नजर आने लगी है। जिला पूर्ति विभाग वितरण न किए जाने को लेकर स्पष्ट वजह नही बता पा रहा है अलबत्ता कोटेदार कह रहे हैं कि रिफायंड, नमक और चना न आने के कारण वितरण प्रारंभ नही हो सका है।

सार्वजनिक वितरण प्रणाली के तहत प्रत्येक माह की पांच तारीख तक राशन का वितरण शुरू हो जाता है लेकिन मार्च माह में 15 दिन हो गए इसके बाद भी राशन का वितरण शुरू न हो सका है। बताते है कि 17-18 मार्च को होली का बड़ा पर्व है इसके बाद भी जिला पूर्ति विभाग समेत जिला प्रशासन राशन वितरण के प्रति गंभीर नजर नही आता है। बताते है कि कार्डधारकों में मध्य एवं गरीब वर्ग यह आस लगाएं बैठा था कि राशन के माध्यम से मिलने वाले रिफायंड, नमक और चना के अलावा गेंहू चावल से उनका होली का त्यौहार अच्छे तरीके से सम्पन्न हो जाएगा लेकिन प्रशासनिक लाहपरवाही के कारण कार्डधारक मायूस नजर आ रहे हैं। बताते है कि राशन पर रिफायंड आदि न मिलने से कार्डधारक खुले बाजार में महंगे दामों पर रिफायंड आदि खरीदने का मजबूर हो रहा है। कई जागरूक नागरिक खुलेआम कहने लगे हैं कि प्रशासन मुनाफाखोरों को लाभ पहुंचाने के लिए राशन का वितरण नही करा रहा है ताकि खुले बाजार में होली जैसे त्यौहार पर मांग के अनुरूप महंगा रिफायंड कार्डधारक खरीदने को मजबूर हो जाए। कई नागरिकों का कहना है कि खाद्य तेलों मंे आई बेहताशा तेजी के बीच अगर आम नागरिकों और गरीब कार्डधारक को राशन से रिफायंड आदि मिल जाता तो बड़े स्तर पर लोगों को महंगाई से राहत मिल जाती। इधर जिला पूर्ति विभाग समेत जिला प्रशासन राशन वितरण न होने के पीछे स्पष्ट कारण नही बता पा रहा है और यह भी नही बता पा रहा है कि आखिर पहले चरण का राशन कब तक बंट पाएंगा? इस मामले में कोटेदारों से जानकारी ली गई तब पता चला कि उन्हें अभी तक रिफायंड, नमक और चना उपलब्ध नही कराया गया। जब कोटेदारों से पूछा गया कि रिफायंड क्यों नही मिला है इस पर वह बोले यह विभाग जाने। नागरिकों ने प्रदेश के कार्यवाहक मुख्यमंत्री आदित्यनाथ योगी से इस मामले में जांच करा कर दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है।

Leave a Reply

error: Content is protected !!