उझानी

उझानी में लगातार बारिश से बिजलीघर में भरा पानी, बिजली गुल, चारों ओर अंधेरा ही अंधेरा

उझानी(बदायूं)। पिछले चार दिनों से लगातार हो रही बरसात से नगर के बिजलीघर में भारी मात्रा में पानी भर गया है जिससे बिजली की सप्लाई पूरी तरह से ठप्प हो गई है। बिजली की सप्लाई सुचारू न होने के कारण जनमानस के समक्ष पेयजल का सबसे बड़ा संकट पैदा हो गया है वही पूरे क्षेत्र अंधकार में डूब गया है।

नगर में लगातार हो रही बरसात से निचले इलाके में स्थापित बिजली घर में चारों ओर का पानी भर गया है। पानी की मात्रा इतनी है कि उसे जल्द नही निकाला जा सका है। दो दिन से बिजली गुल होने के कारण नागरिकों के समक्ष पेयजल का सबसे बड़ा संकट पैदा हो गया है। नागरिक भारी बरसात के बीच पीने के लिए पानी दूर दराज इलाकों में लगे हैण्ड पम्प से भर कर लाने को मजबूर हो रहे है। जिन इलाकों में हैण्ड पम्प नही है उनमें नागरिक बूंद बूद पानी को तरस रहे हैं। बिजली न आने के कारण पूरा क्षेत्र अंधकार में डूब गया है।

बिजली सप्लाई को लेकर विभाग के अधिशासी अभियंता का कहना है कि बिजली घर में पानी इतना है कि उसे आसानी से नही निकाला जा सकता है। उनका कहना है कि उन्होंने नगर पालिका प्रशासन से पानी निकालने को सहयोग मांगा मगर वहां से कोई जबाब नही मिला। रविवार को बरसात का सिलसिला जारी रहने से बिजली सप्लाई सुचारू होने के आसार नजर नही आ रहे हैं।

Leave a Reply

error: Content is protected !!