बिल्सी(बदायूं)। नगर पालिका परिषद द्वारा विद्युत संस्थान से लेकर बदायूं रोड बाईपास तक नाले का निर्माण न कराए जाने से सारी गंदगी सड़क पर बहती है जिससे सीसी रोड क्षतिग्रस्त हो रही है।
स्थानीय विद्युत संस्थान से लेकर बदायूं रोड बाईपास मार्ग का नाले का निर्माण न कराए जाने से नाले की गंदगी सड़क पर बहने लगी है नाले पानी सड़क पर आ जाने के कारण सीसी सड़क में गहरे गड्ढे हो जाने से गंदे पानी के भराव के चलते वाहनों के निकास के समय गंदे पानी की छा टें दोनों तरफ के दुकानदारों को ऊपर जाकर गिरती है जिससे आए दिन वाहन चालक व दुकानदारों में झगड़ा होता है ।नगर पालिका प्रशासन नाला निर्माण को अनदेखा किए हुए हैं नगर वासियों ने पालिका प्रशासन से दर्जनों बार प्रार्थना पत्र देकर विद्युत केंद्र से लेकर बाईपास मार्ग तक नाला निर्माण कराए जाने की मांग की लेकिन पालिका इस ओर से आंखें बंद किए हुए हैं नगर वासियों को बदायूं बस स्टैंड जाने के लिए गड्ढे से निकलना पड़ रहा है। नागरिकों ने जिलाधिकारी से नाला निर्माण कराए जाने की मांग की है।
Up Namaste > Blog > जनपद बदायूं > बिल्सी > नाले का निर्माण न होने से सड़कों पर बह रही है गंदगी, सीसी मार्ग हो रहा है खराब
नाले का निर्माण न होने से सड़कों पर बह रही है गंदगी, सीसी मार्ग हो रहा है खराब
Pawan VermaAugust 12, 2021
posted on