उझानी

बिजली विभाग की मनमानी से भीषण गर्मी में बिल जमा करने को मजबूर है उपभोक्ता, छत पर टंगा पंखा बना शोपीस

Up Namaste

उझानी,(बदायूं)। बिजली विभाग अपने उपभोक्ताओं सेे बिलों की भरपूर वसूली कर रहा है लेकिन बिल जमा करने आने वाले उपभोक्ता बरसाती भीषण गर्मी में उबलता हुआ बिना पंखा के बिल जमा करने को मजबूर हो रहा है। बिल जमा करने आने वाले उपभोक्ताओं के लिए छत पर टंगा गया पंखा पिछले कई महीने से शोपीस बना हुआ है।
विद्युत विभाग ने नगर के बिजली बिलों को जमा कराने के लिए शहर के अंदर ही विद्युत उपकेन्द्र पर बिल जमा केन्द्र बना दिया है। विभाग की ओर से केन्द्र परिसर में गर्मी के दिनों में बिल जमा करने वाले उपभोक्ताओं की सुविधा के लिए एक पंखा भी छत पर टंगा गया है ताकि उपभोक्ता भीड़ होने की दशा में आसानी से बिल को जमा कर सकेे। बताते है कि केन्द्र परिसर में लगाया गया पंखा पिछले कई महीने से खराब पड़ा है जिससे केन्द्र पर बिजली का बिल जमा करने आने वाले उपभोक्ताओं को बरसाती भीषण गर्मी में भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। बताते है कि प्रत्येक माह की 10 तारीख से लेकर 20 तारीख तक बड़ी संख्या में लोग बिल जमा करने आते है। कई बार भारी भीड़ होने के कारण नागरिकों को घंटों तक लाइन में लगना पड़ता है लेकिन गर्मी से बचाव के लिए टंगा गया पंखा खराब होने के कारण उपभोक्ताओं को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है कई बार तो उपभोक्ताओं की तबीयत तक बिगड़ जाती है। उपभोक्ताओं ने कई बार बिल जमा करने वाले कर्मी से पंखा चलाने के लिए कहा तो उसने तपाक से जबाब दिया कि पंखा महीनों से खराब है और पंखा सही कराने के लिए अधिकारियों से कहा गया मगर वह सुनने को तैयार नही है। उपभोक्ताओं का कहना है कि बिजली विभाग के अधिकारियों की मनमानी का खामियाजा उपभोक्ताओं को उठाना पड़ रहा है। उपभोक्ताओं का कहना है कि विभाग उनसे बिजली के बिल की भरपूर वसूली तो करता है मगर उपभोक्ताओं को सुविधाएं देने के लिए पीछे रहता है।

Up Namaste

Leave a Reply

error: Content is protected !!