उझानी

उझानी की बदहाल ट्रेफिक व्यवस्था के चलते लग रहा है जाम, आम नागरिक है परेशान

Up Namaste

उझानी, (बदायूं) । नगर की सड़कों पर व्यापारी और दुकानदारों द्वारा किए गए अतिक्रमण और ई-रिक्शों की बेहताशा वृद्धि से नगर की सड़कों पर रोजाना जाम की स्थित बन रही है। नगर की चैड़ी सड़कें लगातार सिकुड़ती जा रही है जिससे आवागमन निरंतर प्रभावित हो रहा है और जाम के कारण पैदल निकलना तक दुभर होता जा रहा है। नगर की सड़कों पर जाम न लगे इसके लिए ट्रेफिक पुलिस की तैनाती की गई है लेकिन भीड़ भाड़ वाले इलाकों समेत मुख्य मार्गो, चैराहों से ट्रेफिक पुलिस नदारद रहती है और ट्रेफिक व्यवस्था के लिए होमगार्डो को बैठा दिया गया है लिहाजा वाहन स्वामी मनमानी कर होमगार्डो को नजरअंदाज करते हुए सड़कों पर जाम का कारण बनते जा रहे हैं।

जिम्मेदार अधिकारियों और नेताओं के साथ प्रशासनिक स्तर पर लगातार हो रही लाहपरवाही सड़कों पर चलने वाले पैदल राहगीरों एवं दुपहिया वाहन चालकों को भारी पड़ने लगा है। प्रशासनिक अनदेखी के चलते नगर के भीड़भाड़ वाले इलाकों, मुख्यमार्गो, चैराहों पर दुकानदारों ने सड़कों तक अतिक्रमण कर लिया है तो दूसरी ओर ट्रेफिक नियमों को दरकिनार कर नगर में ई-रिक्शों की भरमार हो गई है जिसके चलते नगर की सड़कों पर पूरे दिन जाम जैसी स्थिति बनी रहती है। कभी – कभी तो सड़कों पर लगने वाला जाम घंटो तक लगा रहता है जिससे पैदल राहगीरों, साईकिल एवं बाइक सवारों को जाम से निकलने के लिए जूझते देखा जा सकता है और जाम से निकलने की कोशिश में जाम और अधिक बढ़ जाता है जिससे आम आदमी को भारी दिक्कतें उठानी पड़ती है।
नगर की सड़कों पर अतिक्रमण के चलते ट्रेफिक व्यवस्था भी चरमारा गई है वही रही सही कसर कुकरमुत्तों की तरह बढ़ रहे ई-रिक्शों ने पूरी कर दी है। नगर में किसी भी तरह जाम न लगे इसके लिए ट्रेफिक और कोतवाली पुलिस को जिम्मेदारी दी गई है लेकिन किसी भी चैराहें या भीड़ भाड़ वाले स्थानों पर पुलिस कर्मियों के बजाय होमगार्ड बैठे नजर आते है और वह जाम लगने के बाद भी अपने स्थान से उठने की जरूरत नही समझते है जिससे वाहन चालक मनमानी कर जाम की स्थिति को विकराल कर देते हैं वही ट्रेफिक नियमों से अनभिज्ञ ई रिक्शा चालक जहां तहां रिक्शा लगा कर जाम का सबब बन रहे है। नगर के अतिक्रमण जैसे मुद्दे पर प्रशासन कभी भी गंभीर नही रहा है। व्यापारियों द्वारा किए गए अतिक्रमण में संबंधित विभाग की मूक सहमति बराबर बनी रहती है जिसके चलतेे लगातार अतिक्रमण को बढ़ावा मिल रहा है और जनता का हाल बेहाल बना हुआ है। नागरिकों का कहना है कि न जाने कब प्रशासन अतिक्रमण को हटाने के लिए जागेगा।

Up Namaste

Leave a Reply

error: Content is protected !!