उझानी

डनलप दीवार से टकराया और ग्रामीणों के फूटे सिर, पुलिस ने की शांति भंग की धाराओं में कार्रवाई

उझानी,(बदायूं)। कोतवाली क्षेत्र के गांव अल्लापुरभोगी में डनलप दीवार से टकराने के बाद दो पक्ष आमने.सामने आ गये जिससे दोनों पक्षों में जमकर लाठी.डन्डे चले। इस विवाद में दो ग्रामीण घायल हो गए। दोनों पक्षों ने एक-दूसरे के खिलाफ पुलिस को तहरीर दी है। पुलिस ने दोनों पक्षों के लोगों के खिलाफ शांतिभंग की धाराओं में कार्रवाई की है।

रविवार की रात आठ बजे के समीप कोतवाली क्षेत्र के ग्राम अल्लापुर भोगी निवासी रहीस अहमद पुत्र हनीफ मौहम्मद अपना डनलप घर के सामने खड़ा कर रहा था तभी डनलप बली मौहम्मद पुत्र अहमद की दीवार से टकरा गया। बताया जाता है कि डनलप दीवार से टकराने के बाद रहीस अहमद व बली मौहम्मद में कहासुनी होने लगी। कहासुनी के बाद रहीस अहमद पक्ष के जमीर अहमद पुत्र हनीफ मौहम्मद, सगीर अहमद पुत्र हनीफ मौहम्मद आ गये वहीं बली मौहम्मद पक्ष के फूल मौहम्मद पुत्र बली मौहम्मद, आस मौहम्मद पुत्र बली मौहम्मद, दीन मौहम्मद पुत्र बली मौहम्मद, आमीन पुत्र सलीम आ गये और दोनों पक्ष लाठी.डन्डे लेकर आमने.सामने आ गये और दोनों पक्षो में लाठी.डन्डे चलने लगे। जिससे एक पक्ष के जमीर अहमद व दूसरे पक्ष के फूल मौहम्मद गंभीर रूप से घायल हो गये। घटना की सूचना पर पहुंची एम्बुलेंस ने घायलों को नगर के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया जहां चिकित्सको ने घायलों को प्राथमिक उपचार के बाद जिला अस्पताल रैफर कर दिया वहीं मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों पक्षों के लोगों को हिरासत में लेकर कार्रवाई की है।

Leave a Reply

error: Content is protected !!