जनपद बदायूं

मोहर्रम के जुलूस के दौरान नई परम्परा डालने की कोशिश में दो पक्ष आए आमने-सामने, पुलिस ने समझाया

Up Namaste

बदायूं। फैजगंज बेहटा थाना क्षेत्र के गांव पाठकपुर धन्यावली में मोहर्रम के जुलूस को लेकर नई परंपरा डालने विवाद हो गया और दो पक्ष आमने-सामने आ गए। मौके पर पहुंची पुलिस एवं प्रशासनिक अधिकारियों ने समझाबुझा कर मामले को शांत कराया।

मंगलवार को मोहर्रम का त्योहार मनाया जा रहा है। इसमें जनपद के थाना फैजगंज बेहटा के गांव पाठकपुर धन्यावली में मोहर्रम का जुलूस निकाला जा रहा था। लेकिन जुलूस निकालने वालो ने अचानक ही तय रूट से अलग रूट पर जुलूस ले जाने लगे इस बात पर दूसरे समुदाय के लोग विरोध करने लगे। जब जुलूस निकालने वाले नहीं माने तब दोनों पक्ष आमने सामने आ गए और जमकर गाली गलौज होने लगी हाथापाई होने लगी। विवाद होने पर बड़ी संख्या में दोनों ओर से लोग एकत्र हो गए।
सूचना पर थाना फैजगंज बेहटा पुलिस मौके पर पहुंच गई लेकिन उसके बावजूद भी मामला शांत न होने पर कुछ लोगों ने वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक को भी अवगत कराया जिस पर बिसौली के क्षेत्राधिकारी और एसडीएम ने मौके पर पहुंचकर दोनों पक्ष के लोगों को समझा-बुझाकर मामला शांत कराया। पुलिस एवं प्रशासनिक अधिकारियों ने कहा कि कोई नई परम्परा नही पड़ने दी जाएगी। विवाद के कारणों को लेकर हो रही चर्चाओं को माने तो एक समुदाय के लोगों का कहना था कि पहले कभी गांव में मोहर्रम के जुलूस में डीजे नही बजा लेकिन इस बार बज रहा है जिसे तत्काल बंद कराया जाए लेकिन मुस्लिम पक्ष नही माना जिससे विवाद उत्पन्न हो गया।

Up Namaste

Leave a Reply

error: Content is protected !!