उझानी

अचानक चले अतिक्रमण हटाओ अभियान के दौरान दुकानदारों से हुई नोंकझोंक

उझानी,(बदायूं)। पालिका प्रशासन द्वारा बुधवार को बिना पूर्व सूचना के अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाने को लेकर दुकानदारों में पालिका कर्मियों से जमकर नोंकझोंक हुई। पुलिस के हस्तक्षेप के बाद दुकानदार शांत हो गए और कई दुकानदारों ने अपना अतिक्रमण खुद ही हटा लिया।

अतिक्रमण हटाओ अभियान को लेकर दुकानदारों का कहना था कि पालिका प्रशासन ने पूर्व में कोई सूचना का प्रसार नही कराया था और अचानक अभियान चलाने पर उनका भारी नुकसान हुआ है। नोंकझोंक के दौरान पालिकाधिकारियों ने बताया कि वह कई दिनों से लाउडस्पीर से अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाने का प्रसार करा रहे हैं लेकिन दुकानदार अतिक्रमण हटाने को तैयार नही था। इस दौरान मौजूद भारी पुलिस बल को देखते हुए दुकानदार ज्यादा विरोध नही कर पाए। इधर पुलिस ने हस्तक्षेप कर दुकानदारों को शांत किया और फिर अतिक्रमण को हटवाया।

Leave a Reply

error: Content is protected !!