दातागंज(बदायूं)। कोतवाली क्षेत्र के गांव कल्यानपुर में सोमवार रात ई-रिक्शा चार्ज करते वक्त करंट लगने से चालक की मौत हो गई। वह ई-रिक्शा चलाकर अपने परिवार का गुजारा करता था। पुलिस ने उसके शव का पोस्टमार्टम करा दिया है।
ग्राम कल्यानपुर निवासी 25 वर्षीय संजू पुत्र अगरवीर दो भाइयों में बड़ा था। वह अपना ई-रिक्शा चलाकर परिवार का पालन-पोषण कर रहा था। परिवार वालों के मुताबिक संजू सोमवार रात अपने घर में ई-रिक्शा लगाकर उसकी बैटरी चार्ज कर रहा था। इसी दौरान अचानक उसको करंट लग गया। उसकी चीख सुन कर परिजनों ने संजू को बचाने की कोशिश की तो परिवार के एक अन्य व्यक्ति को भी करंट लग गया। इस दौरान जुटे ग्रामीणों ने जैसे-तैसे उसे तार से अलग किया लेकिन तब तक उसकी मौत हो गई।
संजू की मौत पर परिवार वालों ने कोतवाली पुलिस को सूचना दी, जिसके कुछ देर बाद पुलिस भी वहां आ गई और युवक का शव का पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया। ग्रामीणों ने बताया कि मृतक युवक के दो छोटी-छोटी बेटियां हैं। परिवार की आर्थिक हालत अच्छी नहीं है। युवक की मौत से परिवार को बड़ा झटका लगा है।