उझानी, (बदायूं) । रविवार की दोपहर कोतवाली क्षेेत्र के गांव फतेहपुर के समीप सवारियों से भरा ई रिक्शा पलट जाने के परिणाम स्वरूप उसमें सवार कई लोग घायल हो गए। घायलों में एक किशोरी की हालत गंभीर बनी हुई है। अस्पताल लाए जाने पर घायल किशोरी को जिला अस्पताल रैफर कर दिया गया है।
आज दोपहर उझानी – कादरचैक मार्ग पर सवारियों को भर कर ले जा रहा तेज गति का ई रिक्शा गांव फतेहपुर के समीप अनियंंित्रत होकर पलट गया। ई रिक्शा के पलटते ही उसमें सवार ग्रामीण उसके नीचे दब गए। हादसे में मची चीख पुकार पर जुटे ग्रामीणों ने कड़ी मशक्कत के बाद ई रिक्शा के नीचे दबे लोगों को किसी तरह से बाहर निकाला लेकिन तब तक कई लोग चुटैल हो गए। बताते है कि गांव फतेहपुर निवासी वकील अहमद की 12 वर्षीय पुत्री तंजुम बुरी तरह से चुटैल हो गई। बताते है कि ग्रामीणों ने सरकारी एम्बुलेंस को बुुला कर गंभीर रूप से घायल तंजुम को इलाज के लिए उझानी अस्पताल भेजा और परिजनों को सूचना दी। बताते है कि हादसे की सूचना पाकर घायल किशोरी के परिजन अस्पताल पहुंच गए। अस्पताल में किशोरी तंजुम की नाजुक हालत को देेखते हुए डाक्टरों ने प्राथमिक उपचार के बाद जिला अस्पताल रैफर कर दिया है जहां उसका इलाज चल रहा है।
Up Namaste > Blog > जनपद बदायूं > उझानी > उझानी कादरचैक मार्ग पर पलटा ई रिक्शा, कई घायल, एक किशोरी की हालत नाजुक, जिला अस्पताल रैफर
उझानी कादरचैक मार्ग पर पलटा ई रिक्शा, कई घायल, एक किशोरी की हालत नाजुक, जिला अस्पताल रैफर
Pawan VermaJuly 25, 2021
posted on