उझानी

कालेज की मान्यता रद्द कराएं बिना ही खुल गया नया इंटरनेशनल स्कूल

Up Namaste

उझानी(बदायूं)। सामर्थ को न कोई दोष गुसाई वाली कहावत नगर के हरविलास गोयल इंटर कालेज पर सटीक बैठती है। आर्थिक रूप से सम्पन्न शिक्षा का व्यापार करने वाले चंद लोगों ने शिक्षा विभाग से सांठगांठ कर कालेज की मान्यता रद्द कराएं बगैर ही सत्र 2023-24 में नया इंटरनेशनल स्कूल का संचालन शुरू करा दिया है। एक जनसूचना पत्र के माध्यम से भी उजागर हुआ है कि हरविलास कालेज की मान्यता अभी रद्द नही हुई है और न ही कोई आवेदन आया है। जिला विद्यालय निरीक्षक अब इस मामले में नोटिस जारी करने की बात कह रहे हैं।

नगर के मध्य एवं गरीब वर्ग के छात्र छात्राओं को शिक्षा देने वाला हरविलास गोयल इंटर कालेज को प्रबंध तंत्र की आपसी खींचतान और शिक्षकों से विवाद के बाद अचानक वर्ष 2018-19 से बंद कर दिया गया जिससे हजारों छात्र छात्राओं का भविष्य अधर में लटक गया था वही शिक्षक और कर्मियों के 54 परिवार पूरी तरह से बेरोजगारी की चपेट में आ गए।ं बताते हैं कि छात्र छात्राओं के अभिभावकों ने अपने बच्चों के प्रवेश अन्य स्कूल कालेज में कराए। नगर में हो रही चर्चाओं को माने तब कालेज प्रबंधन तंत्र ने छात्र छात्राओं के भविष्य को संवारने के बजाय गुपचुप तरीके से उक्त कालेज को आर्थिक सम्पन्न लोगों के लिए बेंच तो दिया लेकिन उसकी मान्यता रद्द नही कराई।

बताते हैं कि नागरिकों को कालेज बिकने की जानकारी तब हुई जब सत्र 2023-24 के लिए कालेज के भवन में इंटरनेशनल स्कूल खोला गया और उसके प्रवेश शुरू हो गए। माध्यमिक शिक्षा परिषद के निमयों में बताया गया है कि किसी भी कालेज को बंद करने के लिए एक साल पहले मान्यता प्रत्याहरित करने के लिए आवेदन शिक्षा विभाग को दिया जाता है लेकिन इस कालेज के संदर्भ में ऐसा कुछ न कर सीधे नये स्कूल का संचालन शुरू कर दिया जाता है।

इस मामले की जानकारी करने पर जिला विद्यालय निरीक्षक डा. प्रवेश कुमार से जब कालेज को बंद करने और नया स्कूल संचालित होने के बारे में जानकारी की गई तब पहले वह इधर-उधर की बाते करते रहे फिर बोले मान्यता समाप्त किए बगैर कालेज के भवन में अन्य कोई भी विद्यालय संचालित नही हो सकता है और यदि ऐसा हुआ है तो वह नोटिस भेजते है। उन्होंने बताया कि किसी भी कालेज की मान्यता को सरेण्डर करने के लिए संचालित विद्यालय के दौरान एक वर्ष पूर्व आवेदन विद्यालय प्रबंधन द्वारा करना पड़ता है लेकिन ऐसा नही हुआ है और कालेज की मान्यता अभी भी बरकरार है।

Up Namaste

Leave a Reply

error: Content is protected !!