उझानी,(बदायूं)। रेलवे स्टेशन पर गरीब ई रिक्शा चालक के मुंह पर डंडा मारने के मामले में एसपी जीआरपी मुरादाबाद ने बदायूं थाना और उझानी स्टेशन चौकी प्रभारी को जांच के निर्देश यूपी नमस्ते में खबर प्रकाशित होने के बाद दिए हैं।
रेलवे स्टेशन पर जीआरपी सिपाही शीशपाल यादव के खिलाफ गरीब ईरिक्शा चालक लोकेन्द्र सिंह ने पुलिस को तहरीर देकर कहा कि सिपाही ने उसके मुंह पर डंडा मारा जिससे उसकी आंख के समीप गंभीर चोटें आई हैं। इस खबर को यूपी नमस्ते ने प्रकाशित कर गरीब रिक्शा चालक की आवाज उच्चाधिकारियों तक पहुंचाई। खबर प्रकाशित होने के बाद एसपी जीआरपी मुरादाबाद ने ट्विट कर जानकारी दी कि उक्त प्रकरण में आवश्यक कार्रवाई हेतु बदायूं जीआरपी थाना प्रभारी एवं स्टेशन चौकी प्रभारी को निर्देशित किया गया है।