सहसवान,(बदायूं)। नगर में ईद उल फितर का त्यौहार बड़े ही धूमधाम के साथ मनाया गया। इस मौके पर मुस्लिम समाज के लोगों ने मस्जिदों के अलावा ईदगाह और अपने घरों में नमाज अता कर देश और कौम की तरक्की की दुआएं मांगी। ग्रामीण क्षेत्रों में भी ईद उल फितर का त्यौहार खुशनुमा माहौल में मनाने के समाचार मिले हैं।
ईद उल फितर के त्यौहार पर कस्बे की बड़ी ईदगाह पर आज सुबह हजारों की संख्या में लोग नमाज पढ़ने के लिए पहुंचे। प्रशासन की सख्ती को देखते हुए ईद की नमाज ईदगाह परिसर में ही अदा की गई। ईदगाह व मीरा शाह वली दरगाह परिसर भी पूरी तरह भर गया था। मुस्लिम समाज के लोगों ने खुशनुमा माहौल में ईद की नमाज पढ़ी और देश व कौम की तरक्की की दुआएं मांगी। नमाज के बाद सभी ने एक दूसरे के गले लग ईद की मुबारकवाद दी। नमाज के दौरान उप जिलाधिकारी महिपाल सिंह व एसपीआरए बदायूं पुलिस क्षेत्र अधिकारी सीपी सिंह थाना प्रभारी संजीव शुक्ला भारी पुलिस फोर्स के साथ ईदगाह पर मुस्तैद रहे।