उझानी

कछला गंगा में स्नान करते वक्त आठ डूबे, तीन डूब कर हुए लापता, गोताखोर तलाश में जुटे

Up Namaste

उझानी,(बदायूं)। कोतवाली क्षेत्र के कछला स्थित मां भागीरथी के तट पर अलग-अलग घाटो पर स्नान करते वक्त राजस्थानी युवक समेत आठ युवक गंगा के गहरे पानी में समा गए। शोर शराबा होने पर गोताखोरों ने पांच युवको को बचा लिया लेकिन राजस्थानी युवक समेत तीन युवक गहरे पानी में लापता हो जिनकी तलाश में पुलिस ने गोताखोरों को गंगा मंे उतारा मगर देर शाम तक कोई पता न चल सका। गंगा में डूबे तीनों युवकों के परिजनों मंे कोहराम मचा हुआ है।

कछला स्थित गंगा घाट पर पहला हादसा सुबह लगभग नौ बजे हुआ। राजस्थान प्रदेेश के जिला धौलपुर के गांव मनिया निवासी 30 वर्षीय दीपू पुत्र रामसहाय अपने परिजनों एवं साथियों के साथ गंगा स्नान की आस लेकर कछला स्थित मां भागीरथी के तट पर आया था। बताते हैं कि दीप गंगा में स्नान कर रहा था इसी दौरान वह अचानक गहरे पानी में समाता चला गया। दीपू को डूबतेे देख परिजनों एवं साथियों ने शोर मचा कर गोताखोरो को बुला लिया। बताते हैं कि गोताखोर गंगा नदी में उतरे लेकिन दीपू का कोई पता न चल सका। दूसरा हादसा दोपहर के वक्त हुआ। दोपहर में बरेली जनपद के गांव विधौली निवासी 17 शिवम् तोमर पुत्र बब्बू तोमर और हाथरस जनपद के गांव खिजरपुर निवासी अर्जुन पुत्र रवेन्द्र सिंह अपने आधा दर्जन साथियों के साथ गंगा स्नान करने कछला स्थित मां भागीरथी के तट पर आए थे। बताते है कि सभी युवक गंगा स्नान करते हुए तैरने लगे। बताते हैं कि तैेरते वक्त सभी गहरे पानी में चले गए और डूबने लगे। एक साथ कई युवकों को डूबते देख घाट पर मौजूद श्रद्धालुओं ने शोर मचा दिया जिस पर गोताखोर पहुंच गए और गंगा मंे कूद कर पांच युवकों को निकाल लिया जबकि शिवम और अर्जुन गहरे पानी मंे समा कर लापता हो गए। बताते है कि घाट पर आठ युवको के डूबने की सूचना पर कछला चैकी पुलिस के प्रभारी प्रमोद कुमार मौके पर पहुंच गए और गोताखोरों को युवकों की तलाश में गंगा नदी में उतारा। पुलिस ने नाव से गोताखोरो की मदद की लेकिन देर शाम तक शिवम, अर्जुन, दीपू का कोई पता न चल सका है। गंगा में डूबे युवकों के परिजन रोते बिलखते घाट पर ही मौजूद थे। कछला पुलिस प्रभारी प्रमोद कुमार ने बताया कि रात हो जाने के कारण गोताखोरो को युवकों की तलाश में दिक्कतें आ रही थी जिस कारण गुरूवार को एक बार फिर से डूबे युवकों की तलाश कराए जाएगी।

Up Namaste

Leave a Reply

error: Content is protected !!