सहसवान

सरसोता सरोवर पर शनिवार से शुरू होगा एकादशी मेला

सहसवान,(बदायूं)। नगर के तीर्थ स्थल सरसोता सरोवर पर लगने वाले एकादशी मेले की तैयारियां अब पूर्ण हो चुकी हैं। एकादशी मेला 12 मार्च से 16 मार्च तक चलेगा।

आज मेला स्थल पर पहुंच कर कोतवाली प्रभारी निरीक्षक संजीव शुक्ला ने सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया साथ ही अधीनस्थों को सुरक्षा व्यवस्था को लेकर निर्देशित किया। बताते चलें मेला प्रांगण में मीना बाजार, चरख झूला, खजला, जलेबी, पकौड़ी आदि सहित विभिन्न प्रकार की दुकाने लगाई जाती हैं। सरसोता सरोवर के मंदिरों को भगवा रंग में रंगवा दिया गया है। सरसोता की साफ.सफाई के साथ. साथ श्रद्धालुओं के लिए कई हैंडपंप लगाए गए हैं ताकि श्रद्धालुओं को पीने के पानी की समस्या ना हो। सरोवर के लिए समरसिबल भी दुरुस्त करा दिए गए हैं। बिजली होने पर सरोवर बिजली से भरा जाएगा और बिजली जाने पर जनरेटर की भी व्यवस्था की गई है। मेले की व्यवस्थाओं पर तहसीलदार सहसवान शिवकुमार शर्मा लगातार नजर बनाए हुए हैं। सहसवान से भाजपा प्रत्याशी एवं वरिष्ठ भाजपा नेता डीण्केण्भारद्वाज ने सरोवर पहुंचकर हनुमान जी को माथा टेक कर पूजा अर्चना कर मेले की व्यवस्थाओं का जायजा लिया। मेला कमेटी भी पूरी तरह मेले की व्यवस्थाओं में लगी हुई है। यहां एकादशी के पर्व पर हजारों की तादाद में श्रद्धालु आते हैं और सरसोता सरोवर में डुबकी लगाकर पूजा अर्चना कर मेले में खरीदारी करते हैं।

Leave a Reply

error: Content is protected !!