जनपद बदायूं

विद्युत विभाग ने काटे दस बड़े बकायादारों के कनैक्शन, दो को बिजली चोरी करते हुए पकड़ा, हड़कम्प

बिसौली,(बदायूं)। चोरी से बिजली चलाने वाले व बड़े बकाएदारों के खिलाफ विद्युत विभाग का शिकंजा कसता जा रहा है।

बुधवार को अधिशासी अभियंता रामलाल व जेई मुकेश कुमार के नेतृत्व में टीम ने नगर में 40 घर व दुकानों पर पहुंच कर उनके कनेक्शनों को चैक किया। विद्युत विभाग की टीम ने इस दौरान 10 बड़े बकाएदारों के कनेक्शन काटे वहीं दो लोगों को चोरी की बिजली जलाते हुए पकड़ा जिस पर दोनों के खिलाफ बिजली चोरी की रिपोर्ट दर्ज कराने की कार्रवाई विभागीय स्तर पर की जा रही है। विद्युत विभाग के इस कदम से बिजली चोरों और बड़े बकायादारों में हड़कम्प मचा हुआ है। टीम में रोहित लोहान, नेत्रपाल आदि विद्युत कर्मी मौजूद रहे।

Leave a Reply

error: Content is protected !!