बिल्सी

बिल्सी में छह घंटेे बिजली सप्लाई रही बाधित, मेन लाइन में आया फाल्ट, परेशान रहे नागरिक

Up Namaste

बिल्सी,(बदायूं)। आज सुबह हुई तेज बरसात के बाद उझानी पावर स्टेशन से नगर क्षेत्र के बिजलीघर को आ रही 33 केवीए लाइन एक बार फिर से ब्रेक डाउन में चली गई जिसके कारण नगर क्षेत्र की बिजली आपूर्ति करीब छह घण्टे तक पूरी तरह ठप रही। जिससे लोगों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ा।

शनिवार की सुबह करीब साढ़े नौ बजे उझानी से आ रही मुख्य लाइन तेज बरसात होने बाद अचानक से ब्रेक डाउन में चली गई जिसके कारण नगर क्षेत्र की बिजली आपूर्ति करीब छह घंटे तक ठप रही। करीब साढ़े तीन बजे तक लाइन में आए फाल्ट को दूर कर सप्लाई को सुचारु किया गया। इस दौरान लोगों को कई दिक्कतों का सामना करना पड़ा। लोगों को पीने के पानी के लिए इधर.उधर भटकना पड़ा। नगर के लोगों का कहना है कि उझानी बिल्सी के मध्य आए दिन मुख्य लाइन में आएं दिन फाल्ट होते रहते हैं। जिससे नगर क्षेत्र की बिजली कई.कई घंटे तक बाधित रहती है। पिछले पांच दिन में मुख्य लाइन में तीन बार फाल्ट हो चुके है। बावजूद इसके बिजली विभाग इसको गंभीरता से नहीं ले रहा है। इधर जेई दिनेश कुमार ने बताया कि मुख्य लाइन का फाल्ट दूर कर आपूर्ति सुचारु कर दी गई है।

Up Namaste

Leave a Reply

error: Content is protected !!