उझानी

जून गर्मी में बिजली बिन उबले नागरिक, कई-कई घंटों गायब रहती है बिजली सप्लाई

Up Namaste

उझानी(बदायूूं)। जून की भीषण गर्मी शुरू होते ही बिजली सप्लाई ने भी रंग दिखाने शुरू कर दिए है। कई – कई घंटों बिजली गायब रहने से नागरिक उबल कर रह गए है। नगर में बुरी तरह चरमरा चुकी विद्युत व्यवस्था में कब तक सुधार होगा यह बताने के लिए कोई भी जिम्मेेदार अधिकारी तैयार नही है और एक ही रटा हुआ जबाब है कि ऊपर से रोस्टिंग है।
जून माह शुरू होते ही गर्मी ने अपना विकराल रूप धारण कर तापमान बढ़ा कर जनमानस में बेचैनी पैदा कर दी है वही बिजली सप्लाई ने भी अपने रंग दिखाने शुरू कर दिए है जिससे नागरिक बिन पानी के उबल कर रह गए है। गर्मी का बिजली विभाग पर सबसे ज्यादा असर नजर आने लगा है। जून के प्रथम सप्ताह में बिजली सप्लाई की यह स्थिति पैदा हो गई है कि अगर एक बार बिजली की सप्लाई बंद हुई तो घंटों के हिसाब से बिजली सुचारू नही होती है। गर्मी से राहत पाने के लिए नागरिकों ने बिजली संचालित तमाम यंत्र अपने घरों में लगा रखे है फिर भी उसे गर्मी से कोई राहत नही मिल पा रही है। बार – बार ट्रिप लेती बिजली सप्लाई ने नागरिकों का जीना मुश्किल कर दिया है वही बिन बिजली पेयजल के लिए भी नागरिकों को जूझना पड़ रहा है। घंटों बिजली न मिल पाने के कारण घरों में लगे समरसेविल और पालिका प्रशासन की पानी की टंकियां भर नही पाती है नतीजा नागरिक पानी के इंतजार में बैठे रहते है या फिर दूर दराज इलाकों में लगे हैण्ड पम्पों से पानी लाने को मजबूर हो रहे है। बिजली सप्लाई से परेशान नागरिकों का कहना है कि वर्तमान समय में वह सबसे ज्यादा बिल का भुगतान बिजली विभाग को कर रहे है इसके बाद भी उन्हें बिजली मानक के अनुसार नही मिल पा रही है। नागरिकों का कहना है कि बिजली विभाग के अधिकारियों से जब बिजली सप्लाई की कटौती के बारे में पूछा जाए तो एक ही रटा रटाया जबाब मिलता है कि बिजली कंट्रौल रूम से बंद है। नागरिकों ने जिला प्रशासन और उत्तर प्रदेश सरकार से तत्काल बिजली सप्लाई सुचारू कराने की मांग की है।
मिल कम्पाउण्ड में छह और गंजशहीदा इलाके में बीस घंटे बंद रही बिजली सप्लाई
उझानी। भीषण गर्मी मंे बिजली विभाग के अधिकारियों की लाहपरवाही का नतीजा नागरिक भुगत रहे है। दो दिन पहले मिल कम्पाउण्ड की बिजली लगभग छह घंटे तक बंद रही जिससे देर रात तक नागरिक गर्मी से बेहाल रहे वही सोमवार की शाम से लेकर मंगलवार की सुबह तक लगभग बीस घंटा गंजशहीदा इलाके की बिजली गुल रही। पूरी रात बिजली न मिलने से नागरिक विशेषकर मासूम बच्चें और महिलाओं को गर्मी से जूझते हुए रात काटने को मजबूर होना पड़ा। इस मामले में जब जागरूक नागरिकों और पत्रकारों ने विभागीय स्तर पर जानकारी की तो बताया गया स्थानीय स्तर पर कोई फाल्ट हो गया है जिससे बिजली नही मिल पा रही है और उसे जल्द ठी करा दिया जाएगा।
बिजली सप्लाई का कोई टाइम नही, ऊपर से है रोस्टिंग: एसडीओे
उझानी। जून माह की भीषण गर्मी शुरू होते ही बिजली सप्लाई में लगातार आ रही बाधाओं के बारे में जब विभागीय स्तर पर एसडीओ मंयक से सम्पर्क साधा गया तो वह बोले कि बिजली आने – जाने का कोई समय निर्धारित नही है। उन्होंने बताया कि रोस्टिंग ऊपर से है जिससे अक्सर बिजली सप्लाइ बाधित होती है। उन्होंने बताया कि स्थानीय स्तर पर अगर कोई कमी मिलती है तो उसे सही करने के लिए घंटे – डेढ़ घंटे सप्लाई को बंद किया जाता है।

Up Namaste

Leave a Reply

error: Content is protected !!