बिसौली। राज्य विद्युत परिषद प्राविधिक कर्मचारी संघ के बैनर तले आयोजित बिजली कर्मचारियों की बैठक में विभिन्न समस्याओं पर विचार किया गया।
स्थानीय बिजलीघर पर आयोजित बैठक को संबोधित करते हुए संघ के जिलाअध्यक्ष हितेन्द्र सिंह ने कहा कि तकनीशियन संवर्ग का टाइम स्केल, वेतन विसंगति, स्थाईकरण, त्रुटिपूर्ण वेतनमान का लंबित एरियर आदि समस्याओं का निस्तारण अभी तक नहीं हो पाया है। श्री सिंह ने कहा कि अधिकारियों को तमाम पत्र लिखने के बावजूद तकनीशियन को विद्युत बिल की धनराशि दूरस्थ बैंकों में जमा करने का मजबूर होना पड़ रहा है।
उन्होंने कहा कि यदि अधिकारियों ने अपने रवैया नहीं बदला तो कर्मचारियों को विरोध प्रदर्शन करने पर मजबूर होना पड़ेगा। बैठक में रिटायर्ड कर्मचारी नरेन्द्र शर्मा को सम्मानित किया गया। शिवांशु गौड़, मुकुल यादव, पंकज कठेरिया, ललित सक्सेना, वीपी सिंह, कमलेश कुमार, दीपक भारद्वाज आदि कर्मचारी मौजूद रहे।