उझानी

उझानी के सौन्दर्यकरण के लिए बनाया गया सेल्फी प्वाइंट को तोड़ा, देखरेख नही कर सका पालिका प्रशासन

Up Namaste

उझानी(बदायूं)। लगभग सात दिन पहले ही नगर में सौन्दर्यकरण के नाम पर लाखों रुपया खर्च कर बनवाया गया सेल्फी प्वाइंट को आखिरकार सेल्फी लेने के नाम पर उत्पात करने वालो ने तोड़ डाला। पालिका प्रशासन ने सौन्दर्यकरण कराने के बाद उसकी देखरेख करने की जरूरत नही समझा जिससे उत्पातियों को मौका मिल गया।

नगर के स्टेशन रोड पर नगर पालिका परिषद के सामने के फुटपाथ का ठेला-खोमचों वालो को उजाड़ कर पालिका प्रशासन ने एक सप्ताह पूर्व लाखों रुपया खर्च कर सौन्दर्यकरण कराया था साथ ही उझानी के नाम पर एक सेल्फी प्वाइंट बनाया था ताकि वहां लोग आकर बैठ सके और सेल्फी लें ताकि उक्त सौन्दर्यकरण का प्रचार प्रसार हो सके।

बताते हैं कि पालिका प्रशासन ने फुटपाथ का सौन्दर्यकरण तो करा दिया मगर उसकी साफ सफाई तथा देख रेख की जिम्मेदारी किसी भी कर्मचारी को नही दी थी जिससे सौन्दर्यकरण की चमक के बजाय पूरे फुटपाथ पर गंदगी और धूल मिट्टी ही जमी नजर आती है। बताते हैं कि फुटपाथ पर पालिका प्रशासन द्वारा बनबाए गए सेल्फी प्वाइंट पर लिखे प्लास्टिक के अक्षरों को अज्ञात उत्पातियों ने सेल्फी लेने के दौरान तोड़ डाला। जागरूक नागरिकों का कहना है कि सौन्दर्यकरण के नाम पर पालिका प्रशासन ने सिर्फ और सिर्फ पैसा ही बर्बाद किया है। उन्होंने कहा कि स्टेशन रोड उझानी का बेहद अच्छा इलाका है अगर पालिका प्रशासन को सौन्दर्यकरण कराना ही था तो मुख्य चौराहें से लेकर स्टेशन तक डिवाइडर बना कर उस पर लाइटें आदि लगा कर पूरे रोड का सौन्दर्यकरण करना था जिसका लाभ आम आदमी को भी मिलता साथ ही फुटपाथों से अतिक्रमण का भी सफाया हो जाता।

इस मामले में जानकारी करने पर ईओ जेपी यादव ने बताया कि सेल्फी प्वाइंट को किसी नागरिक ने ही तोड़ दिया है। उन्होंने बताया कि इसे जल्द सही करा दिया जाएगा।

Up Namaste

Leave a Reply

error: Content is protected !!