उझानी

पंडित दीनदयाल को दी भावपूर्ण श्रद्धांजलि, उनके बताएं मार्ग पर चलने का लिया संकल्प

उझानी,(बदायूं)।  पंडित दीनदयाल उपाध्याय की जयंती पर भाजपा के सुनियोजित कार्यक्रम के अंतर्गत नगर मंडल उझानी में कार्यकर्ताओं ने पंडित जी के चित्र पर माल्यार्पण कर उनके बताये रास्ते पर चलने का संकल्प लिया।

इस मौके पर सहकारी क्रय विक्रय समिति के चेयरमैन और श्री ब्राहमण सभा के अध्यक्ष किशन शर्मा ने कहा कि पं. दीनदयाल उपाध्याय गरीबों के उत्थान के लिए हमेशा चिंतित रहते थे और उन्हें ऊपर उठाने का प्रयास करते रहते थे। उन्होंने कहा कि देश की मोदी और प्रदेश की योगी सरकार पं. दीनदयाल के दिखाएं मार्ग पर चलते हुए गरीबों के कल्याण में लगी हुई है। इस अवसर पर राहुल शंखधार, विरजेंद्र वार्ष्णेय, कमलेश वार्ष्णेय, पवन, राजीव गोयल, मोनू शर्मा, प्रवीण महाराज, नगर अध्यक्ष भाजपा अखिल अग्रवाल, उपाध्यक्ष सचिन अग्रवाल, विवेक पंडित, श्रीमती करुणा सोलंकी, श्रीमती सुमन, श्रीमती रानी सिंह आदि भाजपा कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

Leave a Reply

error: Content is protected !!