बदायूं। ग्राम रोजगार सेवक वेलफेयर एसोसिएशन उत्तर प्रदेश के आह्वान पर जिले भर के रोजगार सेवकों ने प्रत्येक विकासखंड पर काली पट्टी बांधकर धरना प्रदर्शन किया और अपनी मांगों को जल्द पूरा किए जाने को लेकर विकास खण्ड अधिकारियों के माध्यम से ज्ञापन प्रदेश के सीएम आदित्यनाथ योगी को भेजा है।
जनपद के विकास खण्ड अम्बियापुर, उसाबा, वजीरगंज, आसफपुर, विसौली, कादरचौक, जगत, इस्लामनगर, सहसवान, दहगवां आदि सभी विकासखण्ड पर धरना दिया गया। ग्राम रोजगार सेवक वेलफेयर एसोसिएशन के जिलाध्यक्ष शेर सिंह यादव ने कहा 4 अक्टूबर 2021 को राष्ट्रीय ग्रामीण योजना सम्मेलन में मुख्यमंत्री ने घोषणा की थी लेकिन आज तक शासन द्वारा कोई भी शासनादेश निर्गत नहीं किया गया जिसका ग्राम रोजगार सेवकों में भारी रोष है ग्राम रोजगार सेवक पूरे प्रदेश में 20 दिसंबर से विकास भवन से लेकर विकासखंड तक 11 दिन से धरना प्रदर्शन जारी है लेकिन शासन ने अभी तक कोई शासनादेश निर्गत नहीं किए है। उन्होंने कहा कि जब तक उनकी मांगे पूरी नही हो जाती हैं तब तक धरना अनिश्चितकालीन चलता रहेगा। विकास खण्ड कादरचौक में वेदपाल राजपूत, श्योराज सिंह, ग्रीश यादव, कल्याणसिंह, वेदपाल राजपूत, रामबरन सिंह, चरणसिंह, राजुल खान, रवि यादव, रणजीत सिंह, लायक सिंह, राहुल देव, नफीस अहमद आदि ने धरना प्रदर्शन मंे हिस्सा लिया।