अपराधउत्तर प्रदेश

मोदीनगर में लुटेरों की पुलिस से मुठभेड़, एक बदमाश गोली लगने से हुआ घायल, दूसरा फरार

गाजियाबाद(उत्तर प्रदेश)। गुरूवार को जिले के मोदीनगर में स्वाट टीम ग्रामीण और मोदीनगर पुलिस से चेन स्नैचिंग करने और लूट आदि की वारदातों को अंजाम देने वाले बाइक सवार बदमाशों से मुठभेड़ हो गई। बदमाशों ने पुलिस पर बचने को फायरिंग कर दी। पुलिस ने बदमाशों को जबाबी कार्रवाई की जिसमें एक बदमाश के पैर में गोेली लगी और वह गंभीर रूप से घायल होकर जमीन पर गिर पड़ा जबकि दूसरा बदमाश फायरिंग करता हुआ मौके से जंगल की ओर भाग निकला। पुलिस ने मौके से लूटी गई नकदी, सोने की चेन और हथियार व कारतूस बरामद किए हैं।

गुरूवार को पुलिस की स्वाट टीम ग्रामीण और मोदीनगर पुलिस संयुक्त रूप से हाइवे पर चैकिंग अभियान चला रही थी इस बीच बिना नम्बर की एक बाइक पर दो युवक आते दिखाई दिए। पुलिस ने जब बाइक सवार युवकों को रोकने का प्रयास किया तब युवक पुलिस पर फायरिंग करते हुए जंगल की ओर भागे। पुलिस ने दोनों अपराधियों का पीछा कर जबाबी फायरिंग की जिसमें एक अपराधी के गोली लगी और वह बाइक से नीचे गिर गया। अपने साथी को गोली लगते देख दूसरा अपराधी जंगल की ओर भाग निकला। पुलिस ने घायल अपराधी को अपनी हिरासत में ले लिया और उसकी निशानदेही पर लूटी गई सोने की चेन, नकदी, एक बाइक और तमंचा-कारतूस बरामद कर लिया।

पुलिस टीम ने उससे थाने में लाकर पूछताछ की जिसमें गिरफ्तार अपराधी अनुज ने बताया की मैंने अपने पल्सर से भागे हुए साथी रवि वर्मा के साथ मिलकर मोदीनगर गाजियाबाद से करीब आधा दर्जन चौन अलग-अलग स्थान से रोड पर आने जाने वाली महिलाओं से छीनी थी तथा इसके अलावा हमने हापुड मेरठ व गाजियाबाद शहर क्षेत्र से चौन लूटने की घटनाओं को अंजाम दिया है और मेरठ में सुनार को बेच देते थे। पुलिस ने बताया कि पकड़े गए अपराधी पर एक दर्जन से अधिक लूट, हत्या के प्रयास, चोरी और गैंगस्टर के मामले दर्ज है जबकि उसका और भी आपराधिक इतिहास तलाशा जा रहा है।

Leave a Reply

error: Content is protected !!