उत्तर प्रदेश

ऊर्जा मंत्री श्रीकांत शर्मा ने अधिकारियों के साथ की समीक्षा बैठक

मथुरा। उत्तर प्रदेश के ऊर्जा मंत्री श्रीकांत शर्मा नहीं मथुरा कलेक्ट्रेट स्थित सभागार में सभी विभागों के अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की। ऊर्जा मंत्री ने जनपद में चल रहे विकास कार्यों की समीक्षा बैठक ली। ऊर्जा मंत्री ने जिलाधिकारी सीएमओ सीडीओ से विकास कार्यों की स्थिति के बारे में जानकारी ली साथ ही कोविड.19 की गाइडलाइन का पालन सुनिश्चित कराने के निर्देश दिए।
श्रीकांत शर्मा ने कहा कि कोविड अभी गया नहीं है कोविड अभी है और कोविड को परास्त करना भारत के लोगो की प्राथमिकता है। मथुरा ऑक्सीजन की विषय पर आत्मनिर्भर बन रहा है। उन्होंने कहा कि 12 मेट्रिक टन जून तक हमारे यहाँ प्लांट तैयार हो जाएंगे और 16 मैट्रिक टन जुलाई तक तैयार हो जाएंगे।15 अगस्त तक 20 मैट्रिक टन आक्सीजन मिलने की व्यवस्था हो जाएगी। श्रीकांत शर्मा ने कहा कि तीसरी लहर को लेकर जिला प्रशासन मुस्तैद है और 1500 बेड हमारे तैयार थे वही 100 बेड का स्वर्ण जयंती अस्पताल भी तैयार कराया गया है। सीएससी सेंटर पर हम व्यवस्था कर रहे हैं। प्रधानमंत्री केयर फंड के वेंटिलेटर प्राइवेट हॉस्पिटल को दिए जाने के मामले पर ऊर्जा मंत्री श्रीकांत शर्मा ने कहा कि इस मामले पर जांच चल रही है और जो भी दोषी होंगे उनके खिलाफ कार्रवाई होगी और जो हमारी निधि से भी पैसा दिया गया था उसका भी ऑडिट हो रहा है इसमें भी कोई लापरवाही और किसी ने गलती की है तो उसके खिलाफ भी कार्रवाई होगी। उन्होंने कहा कि वृक्षारोपण जन आंदोलन बने यह सरकार की मंशा है। हम सामाजिक संगठनों से भी सहयोग लेंगे और पूरे ब्रज में वृक्षारोपण अभियान चलेगा।

Leave a Reply

error: Content is protected !!