सहसवान,(बदायूं)। स्कूल चलो अभियान के तहत ग्रामीण इलाकें के बच्चों का स्कूल में नामांकन कराने के लिए आज शिक्षा विभाग के कर्मियों के अलावा शिक्षकों ने कई गांवों में घूम कर ग्रामीणों से अपने बच्चों का नामांकन कराने का आह्वान किया।
गांव मिश्रीपुर मकुईया,बागरपुर ,फतुल्लागंज में एआरपी राजन यादव ने अशोक यादव व उनके स्टाफ के साथ अभिभावकों की चैपाल लगाकर व संपर्क कर बच्चों के नामांकन कराये, वहीं ओमप्रकाश, जमील अहमद ,सोमेंद्र कुमार ने अपने अपने क्षेत्र के गांव में संपर्क अभियान चलाते हुए नामांकन पर जोर दिया। इधर खंड शिक्षा अधिकारी विनोद गंगवार ने ईंट भट्ठे पर जाकर कामगारों के बच्चों का नामांकन कराया। शिक्षाधिकारी और शिक्षकों ने ग्रामीणों से कहा कि शिक्षा से प्रगति के मार्ग पर चला जा सकता है।