जनपद बदायूं

उद्यमियों को न हो कोई समस्या: रविकांत गर्ग

Up Namaste

बदायूं। एक जनपद एक उत्पाद, मुख्यमंत्री युवा स्वरोजगार योजना, प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम तथा ईज ऑफ डूइंग बिजनेस के संबंध में उत्तर प्रदेश सरकार में व्यापारी कल्याण बोर्ड (वाणिज्य कर एवं राज्यकर) के अध्यक्ष रविकांत गर्ग ने जिलाधिकारी दीपा रंजन, मुख्य विकास अधिकारी ऋषिराज, एसडीएम सदर सुखलाल प्रसाद वर्मा एवं सीओ सिटी आलोक मिश्रा, प्रभारी उपायुक्त दुर्गेश कुमार सहित अन्य जिला स्तरीय अधिकारियों एवं व्यापार बंधुओं के साथ कलेक्ट्रेट स्थित सभागार में बैठक आयोजित की।

बैठक में अध्यक्ष ने कहा कि शासन द्वारा संचालित सभी योजनाओं को धरातल पर उतारा जाए जिससे कि पात्र लोगों तक इसका लाभ पहुंचे। उन्होंने कहा कि बदायूं जनपद एक जनपद एक उत्पाद योजना के अंतर्गत जरी जरदोजी कार्य में चयनित है इसको प्रोत्साहित करने के लिए विशेष जोर दिया जाए। कारोबार बढ़ाने के लिए व्यापारियों को बैंकों द्वारा लोन दिलाया जाए। जिन योजनाओं के अंतर्गत लाभार्थियों को लोन उपलब्ध कराया जा रहा है इसकी मॉनिटरिंग भी उद्योग विभाग द्वारा की जाती रहे। शासन की मंशा के अनुसार पात्र लाभार्थियों को योजना का लाभ मिले कोई भी पात्र व्यक्ति योजनाओं के लाभ से वंचित न रह जाने पाए। उद्योग एवं व्यापार बंधुओं की नियमित रूप से बैठक होती रहे। शासन की मंशा है कि अर्थव्यवस्था मजबूत हो व्यापारी वर्ग मजबूत होगा तो देश और प्रदेश की अर्थव्यवस्था मजबूत होगी। बैठक में संबंधित अधिकारी के ना पहुंचने पर उन को चेतावनी दी जाए और उनके विरुद्ध कार्रवाई भी अमल में लाई जाए। डीएम ने कहा कि व्यापारी वर्ग की जो भी समस्याएं हैं उनको सकारात्मक रूप से निस्तारित किया जाए व्यापारी वर्ग से ही समाज का उत्थान होता है जो भी समस्याएं हैं उनको सूचीबद्ध तरीके से उपलब्ध कराएं जिससे कि उनकी मॉनिटरिंग भी की जाती रहे।

Up Namaste

Leave a Reply

error: Content is protected !!