बिल्सी

पर्यावरण संरक्षण युवाओं की जिम्मेदारी: राजेश

Up Namaste

बिल्सी,(बदायूं)। नन्नूमल जैन इंटर कॉलेज में पर्यावरण संरक्षण का छात्रों को महत्व समझाने के लिए परिसर में पौधारोपण किया गया। प्रधानाचार्य राजेश कुमार गुप्ता ने कहा कि लोग लगातार हरे.भरे पेड़ों को काटते जा रहे है। जिसके कारण भारत वर्ष में वन क्षेत्र लगातार कम होता जा रहा है। जिसका सीधा असर हमारे दैनिक जीवन में देखने को मिल रहा है।
श्री गुप्ता ने कहा कि लोगों को पर्याप्त मात्रा में शुध्द वायु तक नसीब नहीं हो पा रही है। उन्होने कहा कि समय रहते देश की युवा पीढ़ी ने पर्यावरण संरक्षण को गंभीरता से नहीं लिया तो दूरगामी परिणाम काफी हानिकारक हो सकते है। इसलिए उन्हे चाहिए वह अधिक से अधिक पेड़ों को लगाएं। साथ ही उसकी देखभाल करने का भी संकल्प भी ले। क्योंकि पेड़ देखभाल के अभाव में नष्ट हो जाते है। इस मौके पर प्रधान लिपिक अजय गिरी, प्रशान्त जैन, अमनदीप उपाध्याय, अनुज शर्मा समेत छात्र छात्राएं मौजूद रहे।

Up Namaste

Leave a Reply

error: Content is protected !!