जनपद बदायूं

बाल गृह (शिशु) के स्नानगृह में दरवाजा न होने पर जताई नाराजगी, दरवाजा लगवाने के निर्देश

बदायूं। जनपद न्यायाधीश जफीर अहमद, जिलाधिकारी दीपा रंजन एवं जिला विधिक प्राधिकरण के सचिव डी.एस. फौजदार ने संयुक्त रूप से मंगलवार को बाल गृह (शिशु), विशेषज्ञ दत्तक ग्रहण अभिकरण, बाल गृह (बालिका) एवं खुला आश्रय गृह(बालक) का निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया। डीएम ने बच्चों को गोद में दुलार किया।

दोनो वरिष्ठ अधिकारियों ने उक्त स्थलों पर पहुंचकर बच्चों के खाने, पीने रहने, नहाने, धोने एवं शौचालय की जानकारी ली। बाल गृह (शिशु) के स्नानगृह में दरवाजा न होने पर नाराजगी व्यक्त करते हुए दरवाजा लगवाने के निर्देश दिए, साथ ही उन्होंने कहा कि बच्चों के खिलौने व झूले रखे जाएं। बच्चों के टीकाकरण, स्वास्थ्य एवं मेडीकल के बारे में जानकारी ली। उनके मनोरंजन के लिए निर्देश दिए गए कि पेनड्राइव में शिक्षा सम्बंधी वीडियो को एलसीडी के माध्यम से दिखाया जाए। उन्हांने बच्चों के शिक्षण कार्य को परखा। उन्होंने बच्चों की रूचि की भी जानकारी ली और रसोई में जाकर सामग्री, की गहनता से जांच की। अधिकारियों ने कसीसीटीवी के व्यू को देखा एवं निर्देश दिए कि वॉचमैन की ड्यूटी समय से सुनिश्चित की जाए। गर्मी को ध्यान में रखते हुए सभी कमरों में कूलर एवं पंखों की व्यवस्था सुनिश्चित की जाए। उन्होंने निर्देश दिए कि आने जाने वाले लोगों की एंट्री रजिस्टर में अवश्य कराई जाए। इस अवसर पर जिला प्रोबेशन अधिकारी चन्द्र भूषण एवं संरक्षण अधिकारी रवि कुमार मौजूद रहे।

Leave a Reply

error: Content is protected !!