उझानी

देशी शराब में यूरिया मिला कर बनाते थे नकली शराब, तीन धरे

उझानी, (बदायूं)। कोतवाली पुलिस ने अलीगढ़ में जहरील शराब से बड़ी संख्या में हुई जनहानि से सबक लेते हुए क्षेत्र में नकली शराब के कारोबारियों पर अपना शिकंजा कस दिया है। पुलिस ने शुक्रवार को ब्लाक क्षेेत्र के गांव नगला तैयबपुर में आबकारी विभाग के साथ छापामारी कर देशी शराब में यूरिया मिला कर नकली शराब बना रहे तीन युवकों को रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने मौके से भारी मात्रा में बार कोड, देेशी शराब के पौआ, खाली ढक्कन और यूरिया बरामद की है। पुलिस ने आज तीनों युवकों से पूछताछ करने के बाद चालान कर अदालत में पेेश किया जहां से तीनों को जेल भेज दिया गया है।
अलीगढ़ जहरीली शराब काण्ड के बाद से बदायूं जनपद में भी अवैध और नकली शराब बनाने वालो के खिलाफ पुलिस ने अभियान छेड़ दिया है। शुक्रवार को कोतवाली पुलिस को सूचना मिली कि उझानी क्षेत्र के गांव नगला तैयबपुर  में प्रभुदयाल के मकान में कुछ लोेग देशी शराब में यूरिया का घोल मिला कर नकली शराब तैयार कर रहे है और इसे क्षेत्र में बेेंचने की तैयारी में हैं। मुखबिर की इस सूचना पर पुलिस ने आबकारी विभाग के साथ संयुक्त रूप उस मकान में दबिश दी जहां शराब बनाने का काम चल रहा था। छापामारी के दौरान पुलिस ने तीन युवकों को नकली शराब बनाते तीन युवकों को मौके से पकड़ लिया और उनकी निशानदेही पर 10 लीटर नारंगी रंग की मिश्रित शराब, तीन पेटी देशी सोल्जर शराब के 134 पऊआ, तीन पेटी विन्डीज ब्रांड के 135 पऊआ, 90 बार कोड, 175 ढक्कन सुपरियर इण्डट्रीज, रेडियो खेतान के ढक्कन के अलावा दो किलो यूरिया बरामद की। पुलिस ने बरामद सामान और तीनों युवकों को अपनी हिरासत में लेेकर कोतवाली ले आई। बताते है कि कोतवाली में तीनों युवको ने अपने नाम सुनील पुत्र प्रभुदयाल निवासी तैयबपुर, शेवेन्द्र पुत्र बालकराम निवासी अहिरवारा, मनोज पुत्र शिवराज सिंह निवासी संकरी जंगल बताए। तीनों ने पुलिस को बताया कि वह काफी समय से देशी शराब में यूरिया का घोल मिला कर नकली शराब तैयार कर रहे है और उसे गांवों के अलावा कुछ शराब की दुकानों के सेल्समैनों के जरिए बेंच देते थे। आरोपियों ने पुलिस को अपने कई साथियों के नाम भी बताए हैं जिन पर पुलिस जांच करने में जुट गई है। बातते है कि आरोपियों से पूछताछ के दौरान पुलिस ने कुछ शराब के सेल्समेनों से भी पूछताछ की है। यहां बताते चले कि उझानी क्षेत्र में पिछले कुछ समय से नकली और पानी मिली शराब बिकने की शिकायतें आम होने लगी थी लेकिन उस पर कोई कार्रवाई आबकारी विभाग और नही कर रही थी। बताते है कि अलीगढ़ जहरीली शराब काण्ड मंे जब बड़ी जन हानि हुई तब पुलिस के कान खड़े हो गए और नकली शराब बनाने वालो पर शिकंजा कस दिया। सीओ उझानी गजेेन्द्र श्रोत्रिय और प्रभारी निरीक्षक विशाल प्रताप सिंह के नेतृत्व में उपनिरीक्षक रामेन्द्र तथा दिगम्बर सिंह के अलावा अन्य पुलिस कर्मी शामिल रहे।

Leave a Reply

error: Content is protected !!