अपराधजनपद बदायूं

बिसौली से लापता किशोर का शव देखते ही बेसुध हुए परिजन परिजनों ने लगाया जाम

बिसौली (बदायूं)। बिसौली क्षेत्र के गांव पिंदारा गांव से चार दिन पूर्व लापता हुआ किशोर का क्षत विक्षित शव अरिल नदी के समीप मिलने से सनसनी फैल गई। पुलिस के साथ पहुंचे परिजनों ने जैसे ही शव देखा वह बेसुध हो गए। परिजनों और ग्रामीणों ने पुलिस पर लाहपरवाही का आरोप लगाते हुए जाम लगा दिया जिसे बामुश्किल खुलवाया जा सका। पुलिस ने किशोर के शव को पीएम करा कर परिजनों को सौंप दिया है।

गांव पिंदारा निवासी सीमाराम का 14 वर्षीय पुत्र रोहताश ई रिक्शा चलाता था। वह 24 मई को अचानक से गायब हो गया। बताते हैं कि जब रोहताश वापस अपने घर नही पहुंचा तब परिजन कोतवाली आए और रोहताश के अपहरण की आशंका जाहिर करते हुए पुलिस को तहरीर दी। बताते हैं कि पुलिस ने लापता किशोर तलाश शुरू की मगर वह तो न मिल सका लेकिन 25 मई की सुबह मुसिया नगला के पास ई – रिक्शा पुलिस ने बरामद कर लिया। ई रिक्शा में लगे बैट्रा गायब थे। ई रिक्शा मिलने के बाद परिजनों ने अनहोनी की आशंका पुलिस के समक्ष जाहिर की मगर पुलिस ने इसे गंभीरता से नही लिया।

बताते हैं कि मंगलवार को अरिल नदी के समीप एक शव पड़े होने की सूचना पुलिस और परिजनों को मिली तब दोनों वहां पहुंच गए। परिजनों ने क्षत विक्षित शव की शिनाख्त रोहताश के रूप में की। उसका शव देख कर परिवार की महिलाएं बेसुध होकर सड़क पर गिर गई। बताते हैं कि ग्रामीणों और परिजनोें ने पुलिस पर लाहपरवाही का आरोप लगाया और फिर जाम लगा दिया। हाइवे जाम पर पुलिस के हाथ पैर फूल गए और फिर कई थानों की पुलिस को बुलाया गया। इस सूचना पर पहुंचे अधिकारियों ने परिजनों को समझाबुझा कर जाम खुलवाया और शव को पीएम को भेज दिया। पुलिस ने हत्यारों की तलाश शुरू कर दी है।

Leave a Reply

error: Content is protected !!