उझानी(बदायूं)। बरेली-कासगंज रेलमार्ग पर उझानी क्षेत्र के गांव धमेई के समीप गांव निवासी एक किसान की यात्री गाड़ी की चपेट में आने से कट कर मौत हो गई। उसकी मौत की सूचना पर परिवार में कोहराम मच गया है। पुलिस ने बुधवार को शव का पीएम कराने के बाद परिजनों को सौंप दिया है।
परिजनों की माने तब गांव धमेई निवासी बुधपाल का 32 वर्षीय पुत्र प्रवेश कुमार बीती रात अपने खेत से गाय लेकर घर की ओर लौट रहा था। बताते हैं कि इस दौरान उसकी गाय रेल पटरी के समीप पहुंच गई और आ रही रेलगाड़ी को देखते हुए प्रवेश ने गाय को हटाने का प्रयास किया जिसमें वह सफल तो हो गया लेकिन खुद रेलगाड़ी की चपेट में आ गया जिससे उसकी कट कर दर्दनाक मौत हो गई।
बताते हैं कि प्रवेश की मौत की सूचना जब परिजनों को मिली तब वह मौके पर पहुंच गए, इस बीच हादसे की सूचना पर पुलिस भी पहुंच गई और शव को अपने कब्जें में लेने के बाद उसका पोस्टमार्टम करा कर परिजनों के हवाले कर दिया है। प्रवेश की मौत से परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल हो गया है।