जनपद बदायूं

खेत की सिंचाई करते समय टूटे हाईटेंशन तार की चपेट में आने से किसान की मौत

Up Namaste

बदायूं। बिनावर थाना क्षेत्र के गांव किशोरपुर में किसान मक्का के खेत में सिंचाई कर रहा था, तभी अचानक हाईटेंशन लाइन का तार टूटकर गिर गया, जिससे करंट की चपेट में आकर किसान की मौत हो गई। हादसे पर पहुंची पुलिस ने शव का पीएम करा कर परिजनों को सौंप दिया है। किसान की मौत पर परिजनों में कोहराम मचा हुआ है।

ग्राम किशोरपुर निवासी रामबहादुर खेतीबाड़ी करके अपने परिवार का पालन-पोषण कर रहा था। उसने अपने गांव के सतेंद्र का खेत बटाई पर लिया था उसमें किसान ने मक्का की फसल की है। परिवार वालों के मुताबिक रामबहादुर शनिवार सुबह मक्का की सिंचाई कर रहा था। करीब पांच बजे अचानक खेत में हाईटेंशन लाइन का तार टूटकर गिर गया। जिससे सिंचाई लगे खेत में करंट फैल गया। उस वक्त किसान खेत में ही खड़ा था। इससे उसको तेज करंट लग गया और उसकी मौके पर ही मौत हो गई। उस समय परिवार का कोई सदस्य मौके पर मौजूद नहीं था। बाद में परिवार वाले खेत पर पहुंचे। तब उन्होंने बिजली का टूटा तार और किसान को खेत में पड़े देखा। इसकी सूचना पर गांव के तमाम लोग पहुंच गए। उनकी सूचना पर सप्लाई बंद कराई गई। तब कहीं किसान के शव को खेत से निकाला गया। हादसे की सूचना पर पुलिस भी मौके पर आ गई और किसान के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया।

Up Namaste

Leave a Reply

error: Content is protected !!