जनपद बदायूं

खेत पर सिंचाई करते वक्त एचटी लाइन के टूटे तार की चपेट में आकर किसान की मौत, परिजन हुए बेहाल

Up Namaste

बदायूं। फैंजगंज बेहटा थाना क्षेत्र के गांव नहडोली में मैंथा फसल की सिंचाई करने गए किसान के ऊपर खेत से गुजर रही एचटी लाइन का तार टूटकर गिर गया जिससे तार चपेट में आने से किसान की मौके पर ही मौत हो गई। परिजनों की सूचना पर पुलिस ने किसान का शव पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया है। परिजनों ने बिजली विभाग के खिलाफ तहरीर दी जिस पर पुलिस ने आसफपुर विद्युत केन्द्र के जेई व बिसौली एसडीओ के खिलाफ अभियोग दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

थाना फैजगंज बेहटा क्षेत्र के गांव नहडोली निवासी राकेश (40) पुत्र मदनलाल बुधवार रात खेत पर मैंथा फसल की सिंचाई करने के लिये गया था। फसल की सिचाई करते समय खेत के ऊपर से गुजर रही एचटी लाइन का तार टूटकर किसान के ऊपर गिर गया। एचटी लाइन के करंट की चपेट में आने से किसान की मौके पर ही मौत हो गई। गुरुवार सुबह जब किसान घर नहीं पहुंचा तो परिजनों को अनहोनी की आशंका सताने लगी। किसान के चाचा परमानंद उसे खोजते हुए खेत पर पहुंचे। जहां किसान का झुलसा हुआ शव पड़ा हुआ था। परिजनों ने हादसे की जानकारी पुलिस को दी तब पुलिस ने मौके पर पहुंच कर पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया। इधर, परिजनों ने बिजली विभाग के खिलाफ पुलिस को तहरीर दी जिस पुलिस ने जेई और एसडीओ के खिलाफ अभियोग दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है। उधर मृतक के भाई ध्यान सिंह ने बताया कि 15 दिन पहले जब वह खेत में सिचाई कर रहा था। तब भी एचटी लाइन का तार टूटकर खेत में गिरा था। गनीमत रही कि उस समय कोई हादसा नहीं हुआ। इससे पहले भी एचटी की तार उसकी गन्ने की खड़ी फसल पर टूटकर गिरा था। जिससे उसकी गन्ने की फसल जलकर राख हो गई। जर्जर हो चुकी एचटी लाइन को बदलवाने के लिए कई बार विभागीय अधिकारियों को पत्र भेजा गया। लेकिन किसी अधिकारी ने ग्रामीणों की शिकायत पर ध्यान नहीं दिया। कहा कि अगर विभागीय लोगों ने समय रहते ग्रामीणों की शिकायत पर ध्यान दिया होता तो उसके भाई की जान नहीं जाती।

Up Namaste

Leave a Reply

error: Content is protected !!