बिसौली,(बदायूं)। कृषि किसान केन्द्र उझानी के तत्वाधान में ग्राम मोहम्मदपुर मई में किसानों व पशुपालकों का प्रशिक्षण शिविर आयोजित किया गया। प्रशिक्षक डा. संजय कुमार ने किसानों को रबी की फसलों को लेकर खास जानकारियां प्रदान कीं।
उन्होंने कहा कि फसल कटाई के बाद किसान भाईयों को मृदा परीक्षण व भूमिशोधन अवश्य कराना चाहिए। पशु विशेषज्ञ भोपाल सिंह ने कहा कि पशुपालकों को अपने जानवरों का प्रत्येक वर्ष होली व दीपावली से पूर्व टीकाकरण जरूर कराना चाहिए जिससे पशुओं को खुरपका व मुंहपका जैसे गंभीर रोगों से बचाया जा सके। शिविर में मौजूद कृषकों को मिनाल मिक्चर, कैल्शियम व किलनी की दवाएं भी वितरित की गईं। इस मौके पर बिसौली ग्रीन आर्गेनिक प्रोड्यूसर कंपनी लिमिटेड के चेयरमैन नरेश कुमार शर्मा, सुरेश चंद्र शर्मा, बृजेश शर्मा, पवन कुमार मिश्रा, मुकेश कुमार, वीरेन्द्र पाल, हरद्वारी लाल आदि मौजूद रहे।