बदायूं। एसएसपी कार्यालय में किसान के आत्मदाह करने के मामले में शुक्रवार को बरेली जोन के आईजी द्वारा गठित की गई एसआईटी रसूलपुर गांव पहुंची। सबसे पहले टीम ने खेत को देखा, जहां किसान की गेहूं की फसल जलाई गई थी। इसके अलावा टीम ने किसान के परिवार वालों के बयान दर्ज किए। टीम ने गांव वालों से भी मामले की जानकारी ली।
बताया जाता है कि शुक्रवार दोपहर बरेली जोन के आईजी द्वारा गठित की गई एसआईटी में शामिल बरेली के एसपी सिटी रविंद्र कुमार, एसपी क्राइम मुकेश प्रताप सिंह और बदायूं के एसपी सिटी प्रवीन सिंह चैहान रसूलपुर गांव पहुंचे। एसआईटी टीम ने सबसे पहले किसान के परिवार वालों को बुलाया। टीम किसान के बेटे अमरजीत को लेकर खेत पर पहुंची, जहां अमरजीत ने बताया कि यह आठ बीघा खेत उसका नहीं है। यह बदायूं के आरके तिवारी का है। उसके पिता ने इसे बटाई पर लिया था। वह करीब चार-पांच साल से खेत को बटाई करते आ रहे थे। अमरजीत ने बताया कि गेहूं में आग लगाने के बाद उसने आरोपियों को खेत से भागते हुए देखा था। अगले दिन सुबह इस पर विवाद हुआ था, जिसके बाद आरोपियों ने उसके और उसके परिवार वालों के साथ मारपीट की थी। इसमें उसके काफी चोटें आईं थीं। परिजनों ने टीम को बताया कि उसके पिता ने पुलिस को तहरीर देकर आरोपियों की शिकायत की मगर पुलिस ने उल्टा उसके पिता समेत पूरे परिवार पर दबाब बनाना शुरू कर दिया था। टीम ने किसान के परिवार के सभी लोगों के बयान दर्ज किए। एसआईटी में शामिल अधिकारियों को देखकर गांव के तमाम लोग एकत्र होकर आ गए इस पर पुलिस अधिकारियों ने ग्रामीणों से भी बातचीत की। शाम तक टीम गांव में मौजूद रही। देर शाम तक लोगों के बयान दर्ज किए जाते रहे थे।