कुंवरगांव,(बदायूं)। थाना क्षेत्र के गांव इनायतगंज में बीती रात एक घर से भैंस चोरी कर रहे बदमाशों का विरोध करना पशुपालक और उसके पुत्र को भारी पड़ गया। बदमाशों ने पिता-पुत्र को लाठी डंडों से पीट-पीट कर घायल कर दिया और फरार हो गए। जाग होने के कारण बदमाश भैंस चोरी न कर सके थे।
गांव इनायतगंज निवासी सियाराम पुत्र रामगोपाल के घर बीती रात भैंस चोर गिरोह के बदमाशों ने धावा बोल दिया और उसकी पशुशाला से भैंस चोरी करने के लिए बंधी भैंस खोलने लगे। बताते हैं कि अचानक सियाराम की आंख खुल गई और उसने बदमाशों को भैंस चोरी करते देख शोर मचा दिया। इस बीच उसका पुत्र सुभाष भी जाग गया और फिर दोनों शोर मचाने लगे जिससे खफा बदमाशों ने पिता-पुत्र को धमकाने के लिए लाठी डंडों से पीटने लगे।
बताते है कि बदमाशों ने पिता-पुत्र को पीट-पीट कर घायल कर दिया लेकिन गांव में जाग होने पर वह मौके से बिना भैंस चोरी के भाग निकले। बताते हैं कि चोरों के भागने पर पीड़ित ने पुलिस को सूचना दी जिस पर पुलिस भी पहुंच गई और उसने चोरों को तलाशने का प्रयास किया मगर चोर दूर जा चुके थे। घायल पिता-पुत्र को जिला अस्पताल इलाज के लिए भेजा गया है। भैंस चोरों ने पूरे जिले में अपनी दहशत बनाई हुई है। इससे पूर्व उझानी और बिसौली में भी भैंस चोर पशुपालकों को घायल कर भैंसे चोरी की वारदातों को अंजाम दे चुके हैं।