उझानी, (बदायूं)। नगर में बुधवार को रेल पटरियों पर मृत मिले युवक विष्णु के पिता ने मौहल्ले के ही तीन युवको पर उसके बेटे की हत्या करने का आरोप लगाते हुए रेलवे पुलिस को तहरीर दी है। पिता का आरोप है कि तीनों युवकों ने उसके बेटे को शराब पिलाने के बाद हत्या कर शव रेल पटरियों पर इसलिए फेंक दिया ताकि हत्या हादसा में बदल जाए।
बताते है कि मृतक विष्णु के पिता राममूर्ति ने आज जीआरपी थाना बदायूं पहुंच कर रेलवे पुलिस को एक तहरीर सौंपी जिसमें कहा गया है कि रेल पटरियों पर मिली उसके बेटे की लाश एक हादसा न होकर हत्या है। पिता ने तहरीर में मौहल्ले के ही तीन युवकोे ओमकार, उर्वेश और रजनेश पर आरोप लगाते हुए कहा है कि उसका बेटा विष्णु मंगलवार की शाम शौच के लिए घर से बाहर गया था इसी दौरान वहां मिले तीनों युवक उसे रेल पटरियों की ओर ले गए। पिता का आरोप है कि तीनों युवको ने उसके बेटे को शराब पिलाई और जब वह नशे में हो गया तब तीनों ने मिल कर उसकी किसी धारदार हथियार से उसकी हत्या कर दी। पिता ने तहरीर में लिखा है कि तीनों ने उसकी लाश रेल पटरियों पर फेंक दी ताकि हत्या हादसा लगे। पिता ने युवक की हत्या के पीछे कारणों का खुलासा किया है या नही इसका पता नही लग सका है लेकिन इस मामले की जानकारी के लिए जीआरपी पुलिस से सम्पर्क करने का प्रयास किया गया तो सम्पर्क न हो सका।
यहां बता दें कि इंदिरा कालोनी निवासी 25 वर्षीय विष्णु पुत्र राममूर्ति की लाश बुधवार की सुबह रेल पटरियों पर पड़ी मिली थी। विष्णु के सिर पर चोट के गहरे निशान थेे। विष्णु की लाश मिलने के बाद लोग हादसा समझ रहे थे लेकिन पिता ने तीन युवको पर आरोप लगा कर हादसे की संभावना को पलट दिया।
Up Namaste > Blog > जनपद बदायूं > उझानी > रेल पटरियों पर मृत मिले युवक के पिता ने हत्या का लगाया आरोप