उझानी

महिला कथावाचक का संदिग्धावस्था में फंदे पर लटका मिला शव

उझानी(बदायूं)। उझानी सर्किल के थाना कादरचैक के गांव ककोड़ा में एक महिला कथावाचक का शव उसके ही घर में संदिग्धावस्था में फांसी के फंदे पर लटका मिला। थाना पुलिस ने पिता की सूचना पर मौके पर पहुंच कर शव को अपने कब्जें में लेकर उसे पीएम के लिए भेज दिया है। फिलहाल आत्महत्या के कारणों का खुलासा न हो सका है।

गांव ककोड़ा निवासी मेहरबान की 16 वर्षीय बेटी पूनम शास्त्री का आज दोपहर अपने ही घर में फांसी के फंदे पर शव लटकता देख परिजनों के होश उड़ गए। बताते हैं कि परिजनों ने कोहराम के बीच कादरचैक पुलिस को सूचना दी जिस पर पुलिस भी मौके पर पहुंच गई और जांच शुरू कर दी। बताते हैं कि पुलिस ने ग्रामीणों के सहयोग से शव को नीचे उतार कर उसका पंचनामा भरने के बाद पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। बताते हैं कि पूनम शास्त्री के आत्महत्या करने के कारणों का अभी खुलासा न हो सका है।

बताया जाता हैं कि 16 वर्षीय पूनम शास्त्री कथा वाचक थी उसके साथ उसका छोटा भाई भी कथा वाचक का कार्य करता था। गांव में हो रही चर्चाओं को माने तब पूनम शास्त्री के कथा वाचक होने पर उसका पिता मेहरबान खुश नही था और उसके साथ टोकाटाॅकी करता रहता था। चर्चाओं को माने तब पूनम शास्त्री ने पिता की हरकतों से तंग आकर आत्महत्या का रास्ता चुन लिया। चर्चा यह भी हो रही हैं कि पूनम की हत्या कर उसके शव को फांसी के फंदे पर लटका दिया गया है।

इस मामले में जानकारी करने पर कादरचैक थाना प्रभारी वीपी सिंह ने बताया कि पूनम शास्त्री का शव बरामद करने के बाद उसका पीएम कराया जा रहा है। उन्होंने बताया कि मामला प्रथम दृष्टया आत्महत्या का लग रहा है और हत्या या अन्य जैसी कोई बात नही है फिर भी जो पीएम रिपोर्ट आएगी उसकी के अनुरूप विधिक कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।

Leave a Reply

error: Content is protected !!