उझानी, (बदायूं) । ईद उल अजहा का त्यौहार आज यहां मुस्लिम समाज ने शानों शौकत से मनाया। इस अवसर पर कोविड 19 के नियमों के अनुसार मस्जिदों में केवल पांच लोगों ने और बाकी घरों में नमाज अदा की गई जिसमें मुल्क की बरकत और कोरोना वायरस के खात्में की दुआएं की गई। नमाज के उपरांत घरों में कुर्बानी की रस्में अदा कराई।
बुधवार को ईद उल अजहा का त्यौहार मुस्लिम समाज ने खुशनुमा माहौल में शानों शौकत से मनाया। सुबह ईद की नमाज अदा की गई जिसमें मस्जिदों में केवल पांच लोगों ने दो गज की दूरी के साथ नमाज अदा की और बाकी समाज ने अपने अपने घरों में ईद की नमाज अदा की। ईद की नमाज के दौरान मुस्लिम समाज ने मुल्क की बरकत और कोरोना वायरस के खात्में की दुआएं की। नमाज के बाद शासन के निर्देश पर अमल करते हुए मुस्लिम समाज के लोगों ने अपने घरों मंे कुर्बानी कराई। ईद के मौके पर कई स्थानों पर बच्चों के मनोरंजन के लिए झूले और खिलौनों की दुकानें भी लगाई गई जहां पहुंच कर बच्चों ने ईद का लुत्फ उठाया। ईद पर सुरक्षा की दृष्टि और कोविड तथा शासन द्वारा जारी किए गए नियमों को लागू कराने के लिए प्रभारी निरीक्षक विशाल प्रताप सिंह पुलिस बल के साथ पूरे नगर में भ्रमण करते नजर आ रहे थे।
Up Namaste > Blog > जनपद बदायूं > उझानी > शानों शौकत से मनाया गया ईद उल अजहा का त्यौहार