उझानी(बदायूं)। जिला बीज व्यापार मंडल के तत्वावधान में मंगलवार की देर रात होली मिलन समारोह का आयोजन किया। इस अवसर पर स्कूली बच्चों द्वारा प्रस्तुत राधा-कान्हा और सखियों संग फूलों की होली ने समारोह में छठा बिखेर दी और मौजूद बीज विक्रेताओं ने जमकर फूलों की होली खेली। समारोह में स्कूली बच्चों को पुरस्कृत किया गया।
नगर के एक पैलेस में आयोजित होली मिलन समारोह का शुभारंभ मुख्य अतिथि भाजपा जिलाध्यक्ष राजीव गुप्ता ने कराया। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि सनातन धर्म और भारतीय संस्कृति का पर्व है होली जो अनेकता में एकता और विश्व बन्धुत्व जैसी भावना की मजबूत कड़ी बनता है। इस दौरान जनपद के उसैत के एक स्कूल की छात्राओं ने राधा-कान्हा और सखियों के साथ होली के गीतों पर नृत्य के साथ फूलों की होली खेल कर समारोह में जिले भर से आए बीज विक्रेताओं और गणमान्य नागरिकों को अपने साथ झूमने और फूलों की होली खेलने को विवश कर दिया।
समारोह के समापन पर मुख्य अतिथि ने बीज व्यापार मंडल के अध्यक्ष विनीत शर्मा, महामंत्री मोहित गर्ग और उप्र बीज व्यापार समिति के अध्यक्ष राकेश चोला के साथ फूलों की होली की प्रस्तुति देने वाली छात्राओं को पुरस्कृत कर उनका हौंसला बढ़ाया। समारोह में आदित्य गुप्ता, आशू गर्ग, मनोज गुप्ता, सुमित कुमार, आदेश शर्मा, रजत गुप्ता, अरविन्द गुप्ता, राजेन्द्र, कलख वैश्य समेत जिले भर के गणमान्य नागरिक मौजूद रहे।