उझानी। कोरोना संक्रमण की चेन तोड़ने और उसे आगे बढ़ने से रोकने के लिए आज फायर बिग्रेेड की टीम ने सार्वजनिक स्थानों पर सैनिटाइजर का छिड़काव किया।
आज दोपहर उझानी पहुंची फायर बिग्रेड की टीम ने बाइपास, अस्पताल, कोतवाली, मुख्य चैराहा समेत अन्य भीड़ भाड़ वाले इलाके समेत कई मौहल्लों में सैनिटाइजर का छिड़काव किया। टीम में शामिल दरोगा मुकेश कुमार, कांस्टेबिल हरिराज सिंह, जसवंत और गार्ड धनपाल ने बताया कि फायर बिग्रेड ने कोरोेना की चेन तोेड़ने और उसके प्रभाव को कम करने के लिए पूरे जिले में सैनिटाइजर का छिड़काव करने का वीणा उठाया है। टीम के सदस्यों ने बताया कि उझानी में प्रत्येक शनिवार और रविवार को छिड़काव किया जाता है।
Up Namaste > Blog > जनपद बदायूं > उझानी > फायर बिग्रेड की टीम ने उझानी में किया सैनिटाइजर का छिड़काव