उझानीजनपद बदायूं

उझानी में खाना बनाते वक्त झोपड़ीनुमा घर में लगी आग, नकदी समेत लाखों का माल हुआ स्वाहा

उझानी(बदायूं)। कोतवाली क्षेत्र में खाना बनाते समय घर में अचानक लगी आग ने देखते ही देखते सबकुछ राख हो गया। घर के अंदर मौजूद लोगों ने किसी तरह से भाग कर अपनी जान बचाई। आगजनी में नकदी समेत लाखों का माल जलकर नष्ट हो गया और पीड़ित परिवार खुले आसमान के नीचे आ गया। पीड़ित गृहस्वामी ने पुलिस समेत राजस्व विभाग को लिखित सूचना देकर मदद की गुहार लगाई है।

कोतवाली क्षेत्र के गांव भवानीपुर निवासी वीरपाल पुत्र जागनलाल के घर सोमवार की सुबह लगभग आठ बजे खाना बन रहा था इसी दौरान चूल्हें से अचानक चिंगारी उठी और वह छप्पर पर जा गिरी जिससे झोपड़ीनुमा घर में आग लग गई। बताते हैं कि जैसे ही आग लगी इसी दौरान चल रही हवाओं के चलते आग ने विकराल रूप धारण कर लिया। आग का तांडव इतना भयाभय था कि किसी को संभलने तक का मौका नही दिया और घर के अंदर मौजूद लोगों ने किसी तरह बाहर भाग कर अपनी जान बचाई।

आग के विकराल रूप धारण कर लेने पर बड़ी संख्या में ग्रामीण एकत्र हो गए और उन्होंने अपने तरीके से आग पर काबू पाने के प्रयास शुरू कर दिए और जब आग पर काबू पाया गया तब तक पूरा घर आग से जलकर राख के ढेर में बदल चुका था। आगजनी से पीड़ित वीरपाल ने बताया कि आग से उसके घर में रखे लगभग डेढ़ लाख रुपया की नकदी के अलावा सोने चांदी का कीमती जेवर, नौ कुंतल गेंहू और लाटा, घरेलू सामान, कपड़े चारपाई आदि सब कुछ जल कर नष्ट हो गया। उसका कहना हैं कि आगजनी से घर में रखा लगभग चार लाख रुपया का माल जल कर राख के ढेर में बदल गया। आगजनी से उसका परिवार खुले आसमान के नीचे आ गया है। पीड़ित ने पुलिस को तहरीर देकर और राजस्व विभाग को सूचना देकर मदद की गुहार लगाई है।

Leave a Reply

error: Content is protected !!